गोंडा में 5 चौकी प्रभारी समेत 12 उप निरीक्षकों के बदले कार्यक्षेत्र
कानून व्यवस्था के दृष्टिगत एसपी विनीत जायसवाल ने किया फेरबदल
गोंडा, अमृत विचार। जिले की कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने के लिए पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने 5 चौकी प्रभारी समेत 12 उप निरीक्षकों की तैनाती में बदलाव किया है। इस फेरबदल में नगर कोतवाली चौकी क्षेत्र के जेल रोड चौकी प्रभारी सुरेश मणि मिश्र को हटाकर कौड़िया थाने में तैनात किया गया है। वहीं एसपी के रीडर रहे विजय कुमार शर्मा को कोतवाली देहात में तैनाती दी गयी है। चौकी प्रभारी रगड़गंज अरुण कुमार गौतम को चौकी प्रभारी ढेमवाघाट, चौकी प्रभारी हलधरमऊ पवन कुमार गिरी को चौकी प्रभारी रगड़ गंज, ढेमवाघाट चौकी प्रभारी साहेब कुमार को चौकी प्रभारी तिवारी बाजार थाना कोतवाली नगर, चौकी प्रभारी धोबहाराय कटरा बाजार को चौकी प्रभारी हलधरमऊ बनाया गया है।
कौड़िया थाने में तैनात रहे उप निरीक्षक सुरेश कुमार सिंह को चौकी प्रभारी पहाड़ापुर थाना कटरा बाजार बनाए गए हैं। पुलिस लाइन में तैनात रहे उप निरीक्षक बब्बन सिंह को करनैलगंज, धीतेंद्र सिंह को खरगूपुर व राजेश कुमार दूबे को देहात कोतवाली भेजा गया है। उप निरीक्षक सुभाषचंद्र मिश्रा को पुलिस लाइन से इटियाथोक व तरबगंज क्षेत्राधिकारी पेशी रहे उप निरीक्षक रामकेश भारती को थाना वजीरगंज भेजा गया है।
ये भी पढ़ें -लोकसभा चुनाव 2024: अलर्ट मोड पर प्रयागराज पुलिस, की Anti riot मॉक ड्रिल
