अयोध्या: बाराबंकी के सिटी लॉ कॉलेज के खिलाफ जांच शुरू, बड़ी कार्रवाई तय

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

अब तक परीक्षा में पकड़े गए हैं 124 नकलची 

अयोध्या, अमृत विचार। बाराबंकी के सिटी लॉ कॉलेज में सामूहिक नकल का वीडियो वायरल होने और अब तक 124 नकलची पकड़े जाने के बाद दो सदस्यीय जांच समिति ने जांच शुरू कर दी है।
   
डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की 27 फरवरी से एलएलबी त्रिवर्षीय एवं पंच वर्षीय विषम सेमेस्टर की परीक्षा शुरू हुईं हैं। इसमें बाराबंकी के सिटी लॉ कॉलेज में रोज नकलची पकड़े जा रहे हैं। अवध विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि कुलपति प्रो. प्रतिभा गोयल ने सामूहिक नकल के मामले में दो सदस्यीय जांच समिति गठित की थी। जिसमें विधि संकाय के प्रो.ए के राय और पर्यावरण विज्ञान के प्रो. सिद्धार्थ शुक्ला को नामित किया था। 

कुलपति ने संबधित कॉलेज में निगरानी के लिए दो पर्यवेक्षक भी तैनात कर कॉलेज के विरुद्ध जांच शुरू करा दी है। गोपनीय ढंग से चल रही जांच की रिपोर्ट कुलपति को सौंपी जाएगी। जिस पर परीक्षा समिति की बैठक बुला कर निर्णय लिया जाएगा। सूत्रों के अनुसार कॉलेज के विरुद्ध गंभीर कार्रवाई की जा सकती है, जिसमें सम्बद्धता समाप्त करने जैसी कार्रवाई भी संभावित है।

ये भी पढ़ें -श्रावस्ती में प्रोजेक्ट अलंकार का हुआ शुभारम्भ, विधायक बोलीं-स्कूलों का कायाकल्प कर रही योगी सरकार

संबंधित समाचार