मिर्जापुर: BHU के साउथ कैंपस बरकछा के वेटनरी छात्रों ने शुरू किया अनिश्चितकालीन धरना, जानिए किस बात से हैं नाराज?
मिर्जापुर। काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के मिर्जापुर स्थित साउथ कैंपस बरकछा के छात्रों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल प्रारंभ कर दी है। सोमवार की सुबह 6:00 से वेटरनरी साइंस के छात्र धरने पर बैठे हुए हैं। उनका आरोप है कि बीएचयू प्रशासन उनके साथ भेदभाव कर रहा है और तानाशाही पूर्ण रवैया अपनाते हुए है।
छात्रों का आरोप रहा है की इंटर्नशिप कमेटी की तरफ से उन्हें शेड्यूल नहीं मिला है, छात्रों को बगैर सूचित किये ही फीस में भी वृद्धि कर दी गई है। छात्रों ने आरोप लगाया है कि अपनी मांगों को लेकर वह लेटर के माध्यम से तथा रिमाइंडर भी भेजते आए हैं, लेकिन अभी तक कोई उपयुक्त जवाब देना उचित नहीं समझ गया है।
अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे छात्रों ने इस दौरान जमकर बीएचयू प्रशासन के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए। बता दें कि लंबे समय से मांगों की अनदेखी किए जाने से छात्र। भारी आक्रोश में हैं। इस दौरान छात्रों के समर्थन में काफी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
छात्रों का कहना रहा है कि यह हड़ताल शौक नहीं बल्कि मजबूरी है। भेदभाव और तानाशाही का खुला आरोप लगाते हुए छात्रों ने कहा है जब तक उनकी मांगों पर विचार नहीं किया जाएगा तब तक वह पीछे हटने वाले नहीं है।
यह भी पढे़ं: सुलतानपुर: सर्किल रेट में उलझा औद्योगिक गलियारा, बैनामे को तैयार नहीं किसान, अन्नदाता बोले- जब तक नया...
