Kanpur: ईवीएम स्ट्रांग रूम देखा, गल्ला मंडी में सफाई, स्ट्रीट लाइटें ठीक कराएं...जिलाधिकारी ने निरीक्षण कर दिए ये निर्देश

कानपुर में जिलाधिकारी राकेशन कुमार ने निरीक्षण किया

Kanpur: ईवीएम स्ट्रांग रूम देखा, गल्ला मंडी में सफाई, स्ट्रीट लाइटें ठीक कराएं...जिलाधिकारी ने निरीक्षण कर दिए ये निर्देश

कानपुर, अमृत विचार। अभियान चलाकर मंडी परिसर में सफाई कराई जाए। स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत समय से पूरी कर ली जाए। इसके अलावा अन्य तैयारियां गंभीरता से पूरी की जाए। यह दिशा निर्देश सोमवार को डीएम राकेश कुमार सिंह ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत नवीन गल्ला मंडी नौबस्ता में निरीक्षण के दौरान दिए। 

मतदान पार्टियों के प्रस्थान, ईवीएम स्ट्रांग रूम और मतगणना का काम नवीन गल्ला मंडी में ही होना है। इसके लिए आयोग के निर्देशानुसार तैयारियों के लिए डीएम ने अधिकारियों से कहा।  

पीडब्लूडी के अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड को निर्देशित किया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन की पूरी तैयारियों का ब्लू प्रिंट पूर्व निर्वाचन की तर्ज पर तैयार कराएं। सचिव मंडी से कहा कि मंडी स्थल की सफाई गैंग लगाकर 10 दिनों में पूरी करें। 

मंडी परिसर में एक भी स्ट्रीट लाइट बंद नहीं रहनी चाहिए। डीसीपी ट्रैफिक को निर्देशित किया कि पार्टियों की रवानी से एक दिन पहले भारी वाहनों के रूट डायवर्जन का प्लान तैयार हो जाए। मतदान पार्टियों की रवानगी के लिए वाहनों की पार्किंग अलग-अलग लोकसभावार सुनिश्चित की जाए। इस मौके पर उपायुक्त पुलिस, अपर उपायुक्त ट्रैफिक, अपर जिलाधिकारी, जिलापूर्ति अधिकारी, संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- Kanpur News: वृद्धा को जलाकर मार डाला था...कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा, इतने हजार रुपये जुर्माना भी ठोंका