प्रयागराज में लोकसभा चुनाव को लेकर 71 स्थानों पर होगी नाकाबंदी, हर सख्स पर रखी जाएगी नजर
प्रयागराज, अमृत विचार। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शासन के निर्देश पर कमिश्नर रमित शर्मा ने जिले में तैयारियां तेज कर दी गई है। चुनाव में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए प्रयागराज जनपद में 71 स्थानों पर नाकेबंदी करने की तैयारी शुरू कर दी गई है। इन प्वाइंटों पर विशेष पुलिस टीम और फोर्स लगाई जाएगी जो हर आने जाने वालों पर कड़ी निगरानी करेगी। चेक पोस्ट भी सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होंगे।
चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से पुलिस की ओर से अंतरराज्यीय व अंतरजनपदीय सीमा पर खास चौकसी बरती जाती है। इसी कड़ी में प्रयागराज जिले के साथ चित्रकूट, कौशांबी, प्रतापगढ़, जौनपुर, भदोही, और मिर्जापुर शामिल है। इसके लिए चेक पोस्ट बनाये जा रहे है। साथ ही वहां नाकेबंदी किए जाने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए 71 ऐसे स्थान चिन्हित किए गए हैं। जहां चेक पोस्ट बनाए जाएंगे और इन चेक पोस्टों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे।
इनमें से 13 मध्य प्रदेश सीमा पर चिन्हित किए गए हैं। जिसमें कोराव शंकरगढ़ खीरी थाना क्षेत्र में चेक पोस्ट बनाए जाएंगे। इसके अलावा अंतर्जनपदी चेक पोस्ट की बात करें तो पुरमुफ़्ती, एयरपोर्ट, फूलपुर, हंडिया और मेजा थाना क्षेत्र में भी चेक पोस्ट बनेंगे। जिनकी कुल संख्या 15 होगी। जिले में संवेदन संवेदनशील स्थानों पर कुल 43 चेक पोस्ट बनेंगे। जहां पर पिकेट के साथ सशस्त्र जवानों को तैनात किया जाएगा।
पुलिसकर्मी इस पोस्ट पर 24 घंटे तैनात रहेंगे। खास बात यह है कि 72 उड़न दस्ते भी गठित किए जाएंगे। सर्विलांस टीम, 35 स्टैटिक सर्विलांस, 35 फ्लाइंग सर्विलांस टीम मौजूद होंगी। प्रयागराज कमिश्नर अमित शर्मा ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर या बड़ी तैयारी की जा रही है जिसको लेकर शासन ने कल निर्देश दिया है जिले में 71 स्थान पर नाकेबंदी करने के साथ चेक पोस्ट बनाए जाने की तैयारी है उन चेक पोस्टों पर कड़ी सुरक्षा और सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे जिससे हर आने जाने वाले लोगों पर कड़ी निगरानी की जा सके।
यह भी पढ़ें;-लखनऊ: महिला शक्ति वंदन बाइक रैली को भूपेंद्र चौधरी ने झंडी दिखा किया रवाना
