Kanpur: कौशल विकास मिशन नए सत्र से बदल सकता है कोर्स व सेक्टर का प्रारूप; ये होंगे संभावित बदलाव...पढ़ें पूरी खबर
कानपुर, अमृत विचार। कौशल विकास मिशन के तहत चलने वाले कोर्स व सेक्टर में नए सत्र से परिवर्तन हो सकता है। इसके अलावा स्किल को निखारने के तरीकों में भी बदलाव की तैयारी चल रही है। इसकी वजह पिछले तीन सालों में औद्योगिक इकाइयों में तेजी से तकनीक में होने वाले बदलाव को माना जा रहा है। अधिकारी औद्योगिक इकाइयों का सर्वे कर उनका फीडबैक ले रहे हैं। अप्रैल से कोर्स में परिवर्तन की संभावना है।
जिले में उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन की ओर से 21 केंद्रों में 13 सेक्टर में कोर्स कराए जाते हैं। इस सत्र में 7700 सीटों पर युवा कोर्स कर रहे हैं। कोराना काल के बाद से औद्योगिक क्षेत्रों में तकनीक में बदलाव को देखते हुए अब नए सत्र से स्किल को बेहतर करने के लिए प्रशिक्षण को अपडेट करने की तैयारी चल रही है।
जिला कौशल प्रबंधक संजय सिंह ने बताया कि जिले से डिस्ट्रिक स्किल डेवलेप्मेंट प्लान मार्च के आखिरी सप्ताह तक भेजा जाएगा। उद्योग की मांग के अनुसार कुछ नए कोर्स डिजाइन किए जा रहे हैं। इसके लिए औद्योगिक इकाइयों में भी बातचीत की गई है।
पारंपरिक तरीके बदलेंगे
नए सत्र से युवाओं को ऑटोमोबाइल का प्रशिक्षण लेते हुए अत्याधुनिक दोपहिया वाहन को समझने का कोर्स भी शामिल हो सकता है। इसके अलावा अप्रैल में अत्याधुनिक मशीन से सिलाई सिखाई जा सकती है। ब्यूटी और वेलनेस सेक्टर में भी अत्याधुनिक मशीनों पर कार्य करने का प्रशिक्षण शामिल किया जा सकता है। निर्माण क्षेत्र में भारी मशीनों के इस्तेमाल को भी कोर्स में शामिल किया जा सकता है।
