काशीपुर: 32.96 लाख का पानी पी गए तीन सरकारी विभाग
काशीपुर , अमृत विचार। सरकारी विभाग ही सरकारी संस्थाओं को चूना लगाने में लगे हुए हैं इसका ताजा उदाहरण यही है कि बीते 10 सालों से तीन विभागों ने जल संस्थान का एक बार भी पानी का बिल नहीं भरा है। जिस कारण इन तीन विभागों पर लाखों रुपये का जल संस्थान का कर्ज हो चुका है। जिसको लेकर अब विभाग ने पत्र भी जारी किया है।
इन तीन विभागों पर जल संस्थान का 32.96 लाख रूपये का पानी का बिल बकाया है। बकाया जमा करने को लेकर जल संस्थान ने तीनों संबंधित विभागों को नोटिस भी जारी किया है। उसके बावजूद विभाग पानी का बिल जमा करने में उदासीन बने हुए है। इन तीन विभागों में पुलिस, नगर निगम व पीडब्लूडी शामिल है। जिनमें पुलिस विभाग पर 22 लाख, नगर निगम पर 10 लाख और पीडब्ल्यूडी पर 96 हजार रुपये का पानी का बिल बकाया है।
जल संस्थान के सहायक अभियंता नरेंद्र कुमार रेखाड़ी ने बताया कि तीनों विभागों को पानी का बिल जमा करने के लिए समय-समय पर पत्र जारी किया गया है। उसके बावजूद अभी तक इन तीनों विभागों पर पानी के बिल का बकाया बाकी है।
