बनबसा: नौ ग्राम स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
बनबसा, अमृत विचार। पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान दो स्मैक तस्करों को पकड़ा है। जिनके पास से 9.01 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। स्मैक की अंतर्राष्ट्रीय कीमत एक लाख रुपये बताई जा रही है।
भारत-नेपाल शारदा नदी वैकल्पिक मार्ग पर चेकिंग के दौरान टीम ने नेपाल नंबर की बाइक पर सवार दो युवकों को रोका। पूछताछ में युवकों ने अपना नाम विनोद बहादुर पुत्र तिलक बहादुर निवासी ग्राम भासी वार्ड 2 महेन्द्र नगर और सुमित चौधरी पुत्र परमेश्वर चौधरी निवासी ग्राम भासी वार्ड 8 बताया। तलाशी लेने पर विनोद के पास से 4.32 ग्राम स्मैक, 500 रुपये भारतीय और 1400 नेपाली रुपये बरामद हुए।
वहीं सुमित के पास से 4.69 ग्राम स्मैक, 1500 रुपये भारतीय, 1300 रुपये नेपाली, दो मोबाइल बरामद हुए। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में बताया कि वह नानकमत्ता से स्मैक लेकर नेपाल में बेचते हैं और खुद भी स्मैक का नशा करते हैं। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए बाइक को सीज कर दिया है। टीम में थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह, एसओजी प्रभारी मनीष खत्री, शारदा बैराज चौकी प्रभारी ललित पांडेय, हेड कांस्टेबल मतलूब खान, गणेश सिंह, जगवीर सिंह, संजय शर्मा शामिल रहे।
