महाशिवरात्रि पर अलर्ट मोड में UP पुलिस, DGP ने दिए सोशल मीडिया पर सख्त नजर रखने के निर्देश
पीएसी की 230 कंपनी संभालेंगी सुरक्षा, ड्रोन और CCTV से चप्पे-चप्पे की होगी निगरानी
लखनऊ, अमृत विचार। कल शुक्रवार को महाशिवरात्रि है, साथ ही जुमे की नमाज भी पढ़ी जाएगी। ऐसे में समूचे उत्तर प्रदेश में पुलिस हाई अलर्ट पर है। डीजीपी प्रशांत कुमार ने किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए हैं। शुक्रवार को उन्होंने सभी जिलों के पुलिस कप्तान से बात कर जिलों में धार्मिक स्थलों पर कड़ी सुरक्षा के इंतजाम करने की बात कहीं। साथ ही ख़ुफ़िया विभाग और आपदा नियंत्रण की एजेंसियों की टीम के साथ समन्वय कर श्रद्धालुओं की सुरक्षा पुख्ता करने के भी निर्देश दिए।
डीजीपी ने सख्त निर्देश दिए हैं कि पुलिस और सर्विलांस की टीम लगातार सोशल मीडिया की मॉनीटरिंग करें और किसी भी तरह की अप्पतिजनक पोस्ट पर फ़ौरन कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि त्यौहार पर आपसी सौहार्द बिगड़ने वालों पर तत्काल सख्त एक्शन लें। उन्होंने कांवड़ यात्रा मार्ग की सुरक्षा को लेकर भी विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। डीजीपी ने पुलिस अधिकारियों को सभी थाना क्षेत्रों में महाशिवरात्रि को लेकर कार्यक्रमों के आयोजकों, शांति समितियों, शिविर प्रबंधकों के साथ अपना तालमेल बनाते हुए संवाद बनाने के निर्देश दिए हैं।
फ्लैग मार्च करेगा फोर्स
राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के सभी जिलों के संवेदनशील इलाकों में आरएएफ, पीएसी और पुलिस के जवान फ्लैगमार्च करेंगे। डीजीपी के निर्देशानुसार सभी धर्मस्थलों के बाहर सादे कपड़ों में पुलिस के जवानों की तैनाती रहेगी। साथ ही ड्रोन उड़ाकर आसपास के इलाकों की रिकॉर्डिंग भी की जाएगी। डीजीपी ने बताया कि पुलिस मुख्यालय से 230 कंपनी पीएसी बल को भेजा गया है,जो महाशिवरात्रि पर सुरक्षा व्यवस्था में सहयोग करेगा। इसके साथ ही पर्व को लेकर एनडीआरएफ की 3 और पैरामिलिटरी फोर्स की 8 यूनिट को भी तैनात किया गया है।
ये भी पढ़ें -कांवड़ यात्रा: DGP प्रशांत कुमार का सख्त निर्देश, शिव भक्तों की सुरक्षा को लेकर होंगे ये खास इंतजाम...
