बरेली: शराब...सिगरेट पीने से रोका तो पति का चढ़ा पारा, नव विवाहिता को शादी समारोह में पीटा

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बरेली, अमृत विचार। एक नव विवाहिता को शादी समारोह में पति को शराब, सिगरेट पीने और गुटखा खाने से मना करना भारी पड़ गया। नशे में धुत पति ने बीच सड़क नव विवाहिता को जमकर पीटा। जिसके बाद हंगामा खड़ा हो गया और देर तक थाने में भी चलता रहा। आखिर में पुलिस ने नव विवाहिता की शिकायत पर पति और सुसरालीजनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। 

जानकारी के मुताबिक, नैनीताल जिले के रामनगर में गिरजादेवी के मंदिर के पास रहने वाले निरंजन सिंह की बेटी काजल सिंह की 2017 में बरेली के बारादरी थाना के माधोबड़ी निवासी तरुण सिंह हुई थी। जिसके बाद दोनों का प्यार परवान चढ़ा और नवंबर 2023 में दोनों के परिवारों की रजामंदी से उनकी शादी हो गई। 

वहीं बुधवार को प्रेमनगर थाना क्षेत्र के बांके बिहारी मंदिर में तरुण के ममेरे भाई यश की शादी थी। जहां पूरे परिवार के साथ काजल भी गई थी। इस दौरान जब बारात चढ़ रही थी तो काजल ने अपने पति तरुण की जेब से शराब, सिगरेट और लाइटर निकाल कर फेंक दिया। साथ ही मुंह में डाला हुआ गुटखा थूकने को कहा। 

इसी बात से बौखलाए तरुण ने काजल को बाल पकड़कर बीच सड़क पीटना शुरू कर दिया। नव विवाहिता आरोप है कि पति के साथ देवर और सास ने भी उसके साथ मारपीट की। इतना ही नहीं उसके कपड़े तक उतार दिए। इससे वहां हंगामा खड़ा हो गया। आरोप है कि जब विवाहिता शिकायत करने पुलिस चौकी पहुंची तो वहां भी उसके साथ मारपीट और अभद्रता की गई। 

इस दौरान बमुश्किल स्थानीय निवासी नव विवाहिता को बचाकर थाने ले आए। जहां पीड़िता ने आरोप लगाते हुए कहा कि शादी के बाद से आए दिन उसका पति शराब के नशे में उसके साथ मारपीट करता है। इसके अलावा ससुराली भी उसका उत्पीड़न कर रहे हैं। जबकि शादी समारोह में पति के साथ उसकी सास और देवर ने भी मारपीट की। वहीं मामले की जानकारी मिलते ही सीओ प्रथम संदीप सिंह ने भी पहुंचकर घटना की जानकारी ली।

ये भी पढ़ें- Bareilly News: कातिल के करीब पहुंची पुलिस, खंगाली जा रही सेलर मालिक की कॉल डिटेल

संबंधित समाचार