Bareilly News: कातिल के करीब पहुंची पुलिस, खंगाली जा रही सेलर मालिक की कॉल डिटेल

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। बुधवार की शाम को पुलिस को सीबीगंज थाना क्षेत्र के जेलर बाग में एक शख्स का शव मिलने की सूचना मिली थी। वहीं शव की पहचान सेलर मालिक के रूप में हुई थी। बताया जा रहा है कि वह सुबह टहलने की बात कहकर निकले थे। 

इस मामले में पुलिस की जांच में सामने आ रहा है कि उसके करीबी ने घटना को अंजाम दिया है। मृतक सेलर मालिक की हत्या के मामले में पुलिस कातिल के नजदीक पहुंच गई है। आज पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। 

बतातें चलें सीबीगंज के मथुरापुर निवासी 55 वर्षीय रोशन लाल पुत्र बालक राम का शव रामपुर हाईवे किनारे जेलर बाग के पास झाड़ियों में पड़ा मिला था। उसकी गोली मारकर हत्या करने के बाद शव को झाड़ियों में फेंक दिया गया था। वहां से गुजर रहे राहगीरों ने जब शव को देखा तो इसकी जानकारी पुलिस को दी। सेलर व्यापारी की हत्या से हड़कंप मच गया था। बता दें उसे किसी ने सीने से सटाकर गोली मारी थी। 

पुलिस जांच में सामने आ रहा है कि किसी बहुत ही करीबी ने उसकी हत्या की है। पुलिस के शक की सुई परिवार के करीबी पर घूम रही है। मृतक के नंबर पर किस-किस का फोन आया था उसकी कॉल डिटेल खंगाली जा रही है। अब पुलिस कातिल के करीब पहुंच चुकी है।

ये भी पढ़ें- Bareilly: ट्रिपल मर्डर केस में छैमार हसीन गैंग के 8 दोषियों को फांसी की सजा, सुनार को उम्रकैद

 

 

 

संबंधित समाचार