प्रतापगढ़: सदर विधायक प्रतिनिधि समेत दो नामजद व अज्ञात पर गुंडा टैक्स मांगने का केस दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

प्रतापगढ़, अमृत विचार। लोक निर्माण विभाग के जेई ने सदर विधायक के प्रतिनिधि समेत दो नामजद व अज्ञात लोगों के खिलाफ गुंडा टैक्स मांगने का आरोप लगाते हुए नगर कोतवाली में गुरुवार को मुकदमा दर्ज कराया है।

लोक निर्माण विभाग के जेई छविराज यादव के अनुसार वह सदर के बेनीपुर में बन रही सड़क को देखने के लिए मौके पर बुधवार को गए थे। वहां अपना सरकारी काम कर रहे थे कि इस बीच सदर विधायक राजेंद्र कुमार मौर्य के प्रतिनिधि अरुण मौर्य और समर्थक शक्ति सिंह कुछ लोगों के साथ पहुंचे। विवाद करने लगे और गुंडा टैक्स की मांग करने लगे।सरकारी कार्य बंद करा दिया। मामले में कर्मचारी संगठन के आक्रोश को देखते हुए पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। नगर कोतवाल आनंद पाल सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। वहीं विधायक प्रतिनिधि अरुण का कहना है कि मामले में तिल को ताड़ बनाया जा रहा है। आरोप बेबुनियाद है।

ये भी पढ़ें -चित्रकूट: सीआईसी धमाके में चार बच्चों की मौत मामले में दोनों आरोपियों की जमानत खारिज

संबंधित समाचार