VIDEO: गंगा बैराज से मौत की लगाई छलांग, वीडियो देख लोग हो गए हैरान...दो चौकियों के बीच होता करतब, पुलिस अनजान
कानपुर के गंगा बैराज से युवक ने पुल से छलांग लगाई
कानपुर, अमृत विचार। कोहना और नवाबगंज थाने की दो चौकियों के बीच लाख प्रयासों के बाद भी गंगा बैराज पर स्टंटबाजी थमने का नाम नहीं ले रही है। कभी बाइक सवार बीच बैराज में स्टंट करते नजर आते है, कभी स्टंटबाज कारों से भी करतब दिखाते है। इतना ही नहीं, स्टंटबाजी के कारण लोगों की जान भी चली जाती है। इसके बाजूद प्रशासन आंखे मूंदे बैठा रहता है। मानो प्रशासन को किसी अनहोनी का अंदेशा रहता है।
कानपुर: गंगा बैराज में स्टंटबाजी का खेल। pic.twitter.com/XkpQlpSjbx
— Amrit Vichar (@AmritVichar) March 8, 2024
शुक्रवार को महाशिवरात्रि के दिन भी गंगा बैराज से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक युवक पुल के साइड पर लगी जाली पर खड़े होकर छलांग लगाते नजर आ रहा है। हालांकि अमृत विचार डॉट कॉम ऐसे किसी भी वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। पुलिस का कहना है कि वायरल वीडियो के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें- Kanpur Loot: बाइक सवार बदमाशों ने झपट्टा मारकर महिला से लूटी चेन...शिव मंदिर से दर्शन कर लौट रही थी घर, देखें- VIDEO
