VIDEO: गंगा बैराज से मौत की लगाई छलांग, वीडियो देख लोग हो गए हैरान...दो चौकियों के बीच होता करतब, पुलिस अनजान

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर के गंगा बैराज से युवक ने पुल से छलांग लगाई

कानपुर, अमृत विचार। कोहना और नवाबगंज थाने की दो चौकियों के बीच लाख प्रयासों के बाद भी गंगा बैराज पर स्टंटबाजी थमने का नाम नहीं ले रही है। कभी बाइक सवार बीच बैराज में स्टंट करते नजर आते है, कभी स्टंटबाज कारों से भी करतब दिखाते है। इतना ही नहीं, स्टंटबाजी के कारण लोगों की जान भी चली जाती है। इसके बाजूद प्रशासन आंखे मूंदे बैठा रहता है। मानो प्रशासन को किसी अनहोनी का अंदेशा रहता है।

शुक्रवार को महाशिवरात्रि के दिन भी गंगा बैराज से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक युवक पुल के साइड पर लगी जाली पर खड़े होकर छलांग लगाते नजर आ रहा है। हालांकि अमृत विचार डॉट कॉम ऐसे किसी भी वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। पुलिस का कहना है कि वायरल वीडियो के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें- Kanpur Loot: बाइक सवार बदमाशों ने झपट्टा मारकर महिला से लूटी चेन...शिव मंदिर से दर्शन कर लौट रही थी घर, देखें- VIDEO

संबंधित समाचार