Fatehpur: शव को लेकर जा रहे वाहन में अचानक लगी आग; गाड़ी हुई जलकर खाक, वाहन सवार लोगों ने ऐसे बचाई जान...पढ़ें
फतेहपुर, अमृत विचार। परिजन लोडर गाड़ी से शव लेकर घर जा रहे थे, तभी हाइवे पर गाड़ी में शार्ट सर्किट से आग लग गई। चालक ने गाड़ी सड़क किनारे खड़ी कर दी। गाड़ी में सवार सभी लोगों ने शव को बाहर निकालकर अपनी जान बचाई। आग की सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जबतक गाड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी।
मलवां थाना क्षेत्र के कैची मोड़ के पास शव लेकर जा रहे पिकअप लोडर गाड़ी में शार्ट सर्किट से इंजन में आग लगने के बाद चालक ने गाड़ी को हाइवे किनारे सड़क पर रोक दिया। पिकअप गाड़ी में सवार लोगों ने शव को बाहर निकालते हुए जान बचाई, जबतक गाड़ी में आग पूरी तरह लग चुकी थी। चालक से सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
आग लगने से पिकअप गाड़ी पूरी तरह से जलकर खाक हो गई है। गाड़ी चालक अनुराग बाजपेई पुत्र ब्रम्हादत्त निवासी गुगौली थाना कल्याणपुर ने बताया कि वह एक्सीडेंट में एक व्यक्ति की मौत के बाद शहर में पोस्टमार्टम हाउस से शव को लेकर परिवार के साथ गुंक्षी गांव करीब शाम पांच बजे के आस-पास जा रहा था।
तभी इंजन में शार्ट सर्किट से आग लगा गई। आग लगने के बाद गाड़ी को खड़ी कर दिया। इस दौरान शव को परिजनों ने बाहर कर लिया था। आग लगने से गाड़ी पूरी तरह से जलकर खाक हो चुकी है। थाना प्रभारी ने बताया शव लेकर जा रही पिकअप लोडर गाड़ी में आग लगने से गाड़ी जलकर खाक हो गई है। आग लगने से किसी प्रकार से अनहोनी नही हुई है।
यह भी पढ़ें- Etawah News: फंदे पर झूलती मिली महिला, मायके पक्ष के लोगों ने लगाया दहेज हत्या का आरोप
