Kanpur News: 10 साल बाद फिजिशियन मिला, एक माह में तबादला...मरीज बोले- इसे कहते मोये..मोये..

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर के केपीएम अस्पताल में फिजिशियन का एक माह में हुआ तबादला

कानपुर, अमृत विचार। सोशल मीडिया में इन दिनों एक मोये.. मोये.. गीत काफी प्रचलित है, जिसका मतलब बुरा सपना है। मरीजों की माने तो ऐसा ही बुरा सपना शासन ने केपीएम अस्पताल को दिखाया है। अस्पताल में 10 साल के बाद एक फिजिशियन की तैनाती हुई थी। लेकिन एक माह बाद ही स्थानांतरण लखनऊ कर दिया गया।  

बिरहाना रोड स्थित केपीएम अस्पताल में वर्ष 2013 तक फिजिशियन डॉ.पीयूष मिश्रा की तैनाती थी। उनका स्थानांतरण कांशीराम संयुक्त अस्पताल में होने के बाद से यहां फिजिशियन का पद रिक्त था। अस्पताल में कई सीएमएस आए और फीजिशियन की तैनाती के प्रयास किए लेकिन तैनाती नहीं हो पाई।

वर्तमान सीएमएस डॉ.रामचंद्र यादव की काफी पैरवी पर शासन ने अस्पताल में पिछले माह फिजिशियन डॉ.दीपक निगम की नियुक्ति कर दी। लेकिन मार्च माह में ही उनको लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल स्थानांतरण का आदेश थमा दिया गया। 

बढ़ने लगी थी मरीजों की संख्या

अस्पताल में फिजिशियन के बैठने से मरीजों की संख्या बढ़ने लगी थी। सीएमएस ने बताया कि ओपीडी में औसतन दो से ढाई सौ मरीज आते हैं, लेकिन 10 साल बाद फिजीशियन आने से मरीजों की संख्या 400 तक पहुंचने लगी थी। लेकिन एक माह में ही फिजिशियन का तबादला लखनऊ हो गया है। 

चार डॉक्टरों के पद खाली 

सीएमएस डॉ.रामचंद्र यादव ने बताया कि अस्पताल में 17 पदों के सापेक्ष 13 डॉक्टरों की तैनाती है। ह्रदय रोग, स्किन और एक ईएमओ के पद रिक्त हैं। फिजिशियन का पद फिर से खाली हो गया है।

ये भी पढ़ें- Kanpur News: नशे के अवैध धंधे पर लगाम लगाएगा ऑपरेशन सुदर्शन...कमिश्नरेट पुलिस ने लोगो किया लांच

संबंधित समाचार