Etawah Crime: एक साथ जी न सके...तो चुनी मौत, ट्रेन से कटकर प्रेमी युगल ने ली आखिरी सांस, जानें- पूरा मामला

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

इटावा में ट्रेन से कटकर प्रेमी युगल ने आत्महत्या कर ली

इटावा, अमृत विचार। सिविल लाइन थानाक्षेत्र के राहतपुरा कॉलोनी के पास शुक्रवार देर रात दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर प्रेमी युगल ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच पड़ताल में जुट गई।

फ्रेंड्स कॉलोनी थानाक्षेत्र के रहने वाले 22 वर्षीय युवक का पड़ोस की रहने वाली 20 वर्षीय युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। परिवार के लोगों को जब दोनों के प्रेम-प्रसंग की जानकारी हुई, तब युवती के घरवालों ने लड़के से दूरी बनाने के लिए कहा। इतना ही नहीं, इसके बाद भी चोरी छिपे दोनों मिलते-जुलते रहते थे।

इधर, लड़की के घरवालों के शादी के लिए तैयार नहीं होने पर दोनों ने ट्रेन से कटकर जान दे दी। घटना के बाद से ही दोनों के परिवार के लोग कुछ भी बोल नहीं रहे है। हालांकि पुलिस दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। 

ये भी पढ़ें- Auraiya: पुलिस जीप के ऊपर बैठी युवती...बता मुझको सनम मेरे...तुझे कैसी मैं लगती हूॅं, गाने पर लगाए ठुमके, देखें- VIDEO

संबंधित समाचार