हल्द्वानी: फर्जी पुलिस वाले का फोन आया...बोला आपका भतीजा दुष्कर्म के केस में फंस गया है और ...

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। आपका भतीजा दुष्कर्म के केस में फंस गया है, एक जालसाज ने पुलिस वाला बनकर महिला को फोन किया। जालसाज ने महिला को भतीजे के नाम पर तीन दिन तक ब्लैकमेल किया और उससे साढ़े 5 लाख रुपये ऐंठ लिए।

जालसाज के फोन आने और पैसों की मांग का सिलसिला नहीं रुका तो पीड़िता को ठगे जाने का एहसास हुआ। 
आरके टेंट हाउस तिराहा कालाढूंगी रोड निवासी किशन सिंह चिलवाल पुत्र स्व. लक्ष्मण सिंह चिलवाल ने साइबर पुलिस स्टेशन को दी तहरीर में कहा कि उनकी साली भगवती गढिया पत्नी स्व. गोपाल सिंह निवासी गली नंबर 8 मुखानी अकेले रहती हैं और उनका बेटा दिल्ली में एडवोकेट है।

बीती 20 से 22 फरवरी तक भगवती के मोबाइल नंबर पर लगातार कॉल आए। कॉल करने वाले ने खुद को चंडीगढ़ पुलिस का अधिकारी बताया। कहा कि कोलकाता में जॉब करने वाला आपका भतीजा सुमु एक लड़की से रेप के केस में पकड़ा गया है। जालसाज ने लड़के से फोन पर बात भी कराई तो वह भगवती को बुआ कहकर रोने लगा। 

जालसाज ने पहले सुमु को छोड़ने के नाम पर 25 हजार, फिर मीडिया में मामला खुलने के नाम पर 75 हजार, फिर जिस लड़की ने रेप हुआ, उसकी मौत की बात कहकर और दो लाख रुपये ले लिए, 22 फरवरी को फिर फोन कर सुमु को चंडीगढ़ से कोलकाता भेजने के लिए 50 हजार रुपये और ले लिए। जब इसके बाद भी फोन आने और पैसे मांगने का सिलसिला नहीं रुका तो शक हुआ, लेकिन तब तक साढ़े 5 लाख रुपये जा चुके थे। इस मामले में रुद्रपुर साइबर पुलिस स्टेशन ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

संबंधित समाचार