जौनपुर में दर्दनाक हादसा: टक्कर के बाद 50 मीटर तक ट्रक ने कार को घसीटा, पिता-पुत्र समेत एक ही परिवार के सात लोगों की मौत

जौनपुर में दर्दनाक हादसा: टक्कर के बाद 50 मीटर तक ट्रक ने कार को घसीटा, पिता-पुत्र समेत एक ही परिवार के सात लोगों की मौत

जौनपुर। उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के गौराबादशाहपुर क्षेत्र में ट्रक की चपेट में आकर कार सवार पिता पुत्र समेत सात लोगों की मौत हो गयी जबकि दो अन्य गंभीर रुप से घायल हो गये। पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि जौनपुर-आज़मगढ़ मार्ग पर प्रसाद तिराहे के पास शनिवार और रविवार की रात करीब ढाई बजे यह हादसा उस समय हुआ जब बिहार के सीतामढ़ी जिले से प्रयागराज आ रही टैंगो कार एक तेज रफ्तार ट्रक से टकरा गयी।

पुलिस के अनुसार बिहार प्रांत के सीतामढ़ी जिले के रीगा क्षेत्र में स्टेशन रोड निवासी सभी लोग शादी के लिए लड़की देखने के लिए प्रयागराज जा रहे थे कि गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के प्रसाद तिराहे के पास ट्रक ने टैंगो कार में जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए और कार लगभग 50 मीटर तक घसीटती गई। इस हादसे में छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। घायल दो की हालत नाजुक बताई जा रही है जिन्हे वाराणसी भेजा गया है। मृतकों में दो महिलाएं भी हैं।

मृतकों में अनीश शर्मा पुत्र गजाधर शर्मा (35), गजाधर शर्मा पुत्र लक्ष्मण शर्मा (60) ,जवाहर शर्मा (57) पुत्र राम प्रताप, गौतम शर्मा (17) पुत्र जवाहर शर्मा, सोनम (34) पत्नी बजरंग शर्मा और रिंकू (32) पत्नी पवन शर्मा शामिल हैं। बजरंग शर्मा के आठ वर्षीय पुत्र युग ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। जीतू शर्मा पुत्र अवधेश शर्मा (25), मीना देवी पत्नी गजाधर (40) को इलाज के लिये वाराणसी भेजा गया है।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ: पॉलिटेक्निक चौराहा पर गलत दिशा से फर्राटे भरने वाले लगा रहे जाम, बन रहे हादसों का कारण

 

 

ताजा समाचार

पीलीभीत: पति नहीं मुझे तो देवर संग रहना, पंचायत में विवाहिता का जवाब सुन उड़े होश...फिर लौटाया दहेज और रिश्ता खत्म
Kanpur: कर्जदारों से परेशान होकर कारोबारियों का गलवा दिया करोड़ों का सोना, आरोपी दंपति गुरुग्राम से गिरफ्तार
Bareilly News: अचानक विकास भवन पहुंचे डीएम, कई अधिकारी-कर्मचारी मिले नदारद
लखनऊ : त्रिवेणी एक्सप्रेस में 5.3 किलोग्राम अफीम के साथ पकड़ी गयी महिला
पीलीभीत: अयोध्यापुरम के वाशिंदे बोले, न ही सीमेंट-बालू का अनुपात और न लेबल ठीक....सरिया भी मानकविहीन
Bareilly News: तकनीकी पेच फंसने से 17 गांवों में रियल टाइम खतौनी तैयार करने की प्रक्रिया लटकी