गोंडा: विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, फंदे से लटकता मिला शव

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

पिता की सूचना पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच में जुटी पुलिस 

मनकापुर, गोण्डा, अमृत विचार। मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सिसई भीखपुर के मजरा डुढ़वा में एक विवाहिता का शव रविवार को फंदे से लटकता मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और घटना की जांच में जुटी है। 

क्षेत्र के मनकापुर गांव निवासी ज्वाला प्रसाद ने बताया कि 10 माह पहले उसने अपनी बेटी गायत्री उर्फ नवरात्रि (20) का विवाह जिगना चौकी अन्तर्गत ग्राम सिसई भीखपुर के मजरा डुडवा निवासी विफई के बेटे संजय के साथ किया था। ज्वाला प्रसाद का कहना है कि रविवार की सुबह उसे सूचना मिली कि उसकी बेटी की मौत हो गयी है। जब वह बेटी की ससुराल पहुंचे तो उसका शव फंदे से लटक रहा था।

सूचना मिलने पर चौकी प्रभारी जिगना शिव कुमार यादव मयफोर्स घटना स्थल पर पहुंचे और इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को दी। मौके पर पुलिस व फोरेंसिक टीम ने पहुँच कर जांच की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि मृतका के पिता की सूचना पर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है रिपोर्ट आने पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढे़ं: Sant Kabir Nagar Breaking: सुभासपा प्रदेश सचिव नंदिनी राजभर की धारदार हथियार से दिनदहाड़े हत्या, मचा हड़कंप

संबंधित समाचार