Shaitaan Box Office Collection : अजय देवगन की फिल्म ने मचाया धमाल, 'शैतान' ने तीन दिन में कमाएं इतने करोड़
मुंबई। बॉलीवुड स्टार अजय देवगन और आर माधवन की फिल्म 'शैतान' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। लंबे समय के बाद बॉलीवुड में कोई हॉरर फिल्म आई है। साथ ही दो बड़े सितारे अजय देवगन और आर माधवन एक साथ आए हैं। शैतान' में अजय के साथ साउथ की मशहूर एक्ट्रेस ज्योतिका फीमेल लीड हैं। आर माधवन कहानी में विलेन के रोल में नजर आ रहे हैं।
https://www.instagram.com/p/C3pBt8SosMW/
अजय देवगन और आर माधवन की फिल्म ‘शैतान’ ने बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ तीन दिन में ही 50 करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया है। पहले दिन ‘शैतान’ का बॉक्स ऑफिस पर 15.21 करोड़ रुपये से खुला था। दूसरे दिन फिल्म की कमाई में जबरदस्त इजाफा हुआ और बॉक्स ऑफिस पर 19.18 करोड़ की कमाई हुई। अब इसके तीसरे दिन के कलेक्शन के आंकड़े सामने आ गए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, ‘शैतान’ ने रविवार यानी तीसरे दिन देशभर में 20 करोड़ रुपये की कमाई की है।
अजय देवगन का वर्कफ्रंट
फिल्म 'शैतान' के बाद अजय देवगन की फिल्म 'औरों में कहां दम था' और 'मैदान' अप्रैल में रिलीज हो रही है। इसके अलावा फिल्म 'सिंघम अगेन' अगस्त और फिल्म 'रेड 2' नवंबर में रिलीज होने वाली है।
ये भी पढ़ें : ऑस्कर में ‘ओपेनहाइमर’ की धूम, भारत में बनी ‘टू किल ए टाइगर’ को नहीं मिला पुरस्कार
