बहराइच: कोटा चयन में धांधली का आरोप लगाकर ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन, जानिए क्या उठाई मांग?

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

बहराइच, अमृत विचार। जनपद के पूरे गंगा प्रसाद ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने कोटा चयन में धांधली का आरोप लगाते हुए सोमवार को कलेक्ट्रेट में नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। इसके बाद मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को दी है। ग्रामीणों का कहना है कि जिले के अधिकारियों ने दबाव में आकर गलत तरीके से कोटे का चयन कर दिया है।

महसी तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत पूरे गंगा प्रसाद के मजरा कुबेर पांडे निवासी मंजू देवी पत्नी राजेश कुमार की अगुवाई में सोमवार को सैकड़ों ग्रामीण डीएम कार्यालय पहुंचे। सभी ने खंड विकास अधिकारी पर कोटे के चयन में धांधली करने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। 

सभी का कहना है कि कोटा चयन का मामला देवी पाटन मंडल में विचाराधीन है। इसके बाद भी बीडीओ ने कभी सामान्य सीट तो कभी ओबीसी और अब सभी चुनाव लड़ सकते हैं का मामला बताते हुए एक पक्षीय तरीके से चुनाव करवा दिया। 

कोटा चयन में स्वयं सहायता समूह और अन्य नियमों को दरकिनार कर कोटे का चयन कर दिया है। जबकि सरकार का आदेश है कि समूह को कोटा दिया जाए। इसके बाद भी नियम विरुद्ध चयन की जांच कर कार्यवाई की मांग की है। ऐसे में सभी ने बीडीओ के कार्य शैली की जांच करने और दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग करते हुए प्रदर्शन किया। 

इसके बाद मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा। इस दौरान प्रवीण कुमार, वेद प्रकाश, गंगाराम वर्मा, तेज बहादुर, राजेश, रामू नीरज समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: सुलतानपुर: गोसाईगंज में फलफूल रहा अवैध शराब का धंधा, एक ही रात में 50 लीटर शराब के साथ पकड़े गए 5 कारोबारी

संबंधित समाचार