हल्द्वानी: फुटपाथ पर चढ़ी कार, चपेट में आया दुकानदार
हल्द्वानी, अमृत विचार। तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर फुटपाथ पर चढ़ गई और दुकान लगाने की तैयारी कर रहा दुकानदार चपेट में आ गया। इसके बाद कार वहीं लगे बिजली के पोल से टकराकर रुक गई। दुकानदार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने कार को सीज कर दिया है।
छन्नाकोठी निवासी सुरेश नैनीताल रोड पर फुटपाथ किनारे नारियल पानी का ठेला लगाता है। सोमवार की सुबह सुरेश ठेले पर नारियल सजा रहा था। तभी पिथौरागढ़ नंबर की एक तेज रफ्तार टैक्सी कार अनियंत्रित ठेले से टकराते हुए फुटपाथ पर चढ़ गई।
घटना में सुरेश बुरी तरह घायल हो गया और सुरेश को चपेट में लेने के बाद कार वहीं लगी बिजली के पोल से टकरा गई। इससे पोल भी क्षतिग्रस्त हो गया। सुरेश के सिर और नाक से खून बहने लगा। इसके बाद कार चालक ने ही सुरेश को निजी अस्पताल पहुंचाया। सूचना पर पहुंची भोटियापड़ाव पुलिस ने कार को सीज कर दिया। पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
