संभल: पशुओं की अवैध दवा फैक्ट्री का भंडाफोड़, संचालक को हिरासत में लिया 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बबराला में औषधि एवं खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों ने की छापेमारी

संभल/बबराला, अमृत विचार। जनपद संभल के बबराला में औषधि एवं खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों ने एक मकान पर छापेमारी करके बिना लाइसेंस संचालित पशुओं की दवा बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। यहां से भारी मात्रा में पशुओं की दवा और फूड सप्लीमेंट बरामद किए। औषधि निरीक्षक ने नमूने भर कर दवा और मैन्युफैक्चरिंग के सभी सामान को सील कर दिया गया। अवैध रूप से बोतल बंद पानी की फैक्ट्री संचालित होने का भी खेल खुला। फैक्ट्री संचालक को हिरासत में लेकर रिपोर्ट दर्ज कराने की तैयारी शुरू कर दी गई। 

4108729d-ff0f-4f85-b543-00dda074b6d2

बबराला कस्बे में अवैध रूप से चल रहे बोतल बंद पानी के कारोबार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो प्रशासन भी सक्रिय हो गया। औषधि निरीक्षक जैनेंद्र कुमार और खाद्य सुरक्षा अधिकारी कुलदीप तिवारी ने पुलिस टीम के साथ मुहल्ला लेखपाल कॉलोनी स्थित शंकर ज्ञान धर्मशाला वाली गली में डॉ. राजेश कुमार के मकान में अवैध रूप से संचालित दवा फैक्ट्री पर छापा मारा। यह फैक्ट्री दिनेश कुमार द्वारा संचालित की जा रही थी। नीचे दवा और पानी की फैक्ट्री संचालित थी जबकि ऊपर खुद दिनेश परिवार के साथ रहते हैं। टीम ने ऊपरी मंजिल पर भी एक कमरे में ताला तोड़ कर तलाशी ली तो वहां भी दवाओं का जखीरा मिला। 

औषधि निरीक्षक जैनेंद्र कुमार ने बताया कि दिनेश फैक्ट्री संचालन से जुड़े कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। कुछ माह पूर्व से फैक्ट्री शुरू होने की बात सामने आई। फैक्ट्री में पशुओं की दवाओं के साथ ही मैन्युफैक्चरिंग का सामान, लेवल, कार्टन, खाली शीशी आदि बिखरा हुआ मिला। काफी मात्रा में पशुओं की विभिन्न बीमारियों की तैयार दवा व फूड सप्लीमेंट बरामद हुआ। बरामद दवाओं पर गुरूमेट एनीमल हैल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड के रैपर लगे हैं। उन्होंने बताया कि दवा व अन्य सामान की कीमत का आंकलन किया जा रहा है। 

बरामद दवाओं की आंकी जा रही कीमत, दर्ज होगा मुकदमा
बबराला। माल को सील कर मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है। वहीं, खाद्य सुरक्षा अधिकारी कुलदीप तिवारी ने बताया कि पानी के अवैध कारोबार की पुष्टि परिसर में लगे कामर्शियल आरओ सिस्टम से हो रही है। अलबत्ता, बोतल बंद पानी का स्टाक अथवा रैपर बोतल आदि सामान मौके पर नहीं मिला है। विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

ये भी पढ़ें- संभल: 140 करोड़ लोगों के परिवार के अभिन्न सदस्य हैं नरेंद्र मोदी: निशंक

संबंधित समाचार