बरेली: अब आईटीआर फैक्ट्री की भूमि पर फर्नीचर प्लांट बसाने की तैयारी
बरेली,अमृत विचार। डेढ़ दशक से वीरान पड़ी इंडिन टर्पेनटाइन रेजिन फैक्ट्री (आईटीआर) की भूमि पर तीन बड़े प्रोजेक्ट लाने के लिए प्रशासन काफी प्रयासरत है। केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार की पहल पर शासन ईएसआईसी अस्पताल बनाने को भूमि फाइनल कर चुका है। आईटी पार्क बनाने की सक्रियता के बीच मंडलायुक्त रणवीर प्रसाद ने फर्नीचर प्लांट …
बरेली,अमृत विचार। डेढ़ दशक से वीरान पड़ी इंडिन टर्पेनटाइन रेजिन फैक्ट्री (आईटीआर) की भूमि पर तीन बड़े प्रोजेक्ट लाने के लिए प्रशासन काफी प्रयासरत है। केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार की पहल पर शासन ईएसआईसी अस्पताल बनाने को भूमि फाइनल कर चुका है। आईटी पार्क बनाने की सक्रियता के बीच मंडलायुक्त रणवीर प्रसाद ने फर्नीचर प्लांट बसाने की तैयारी शुरू कर दी है।
यहां शहर के बेंत, बांस, लकड़ी के कारोबारियों को फर्नीचर उद्योग लगाने की सुविधा मिलेगी। फर्नीचर प्लांट में 50 प्लॉट रखे गये हैं। करीब 85 गज से लेकर 400 गज तक के प्लॉट कारोबारियों के लिए उपलब्ध कराए जाएंगे। मंडलायुक्त ने इसके लिए फर्नीचर प्लांट का नक्शा भी तैयार करा लिया है।
मंडलायुक्त ने बताया कि कारोबारियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए फर्नीचर प्लांट में 18 फीट चौड़ी सड़कें और दो पार्क भी विकसित किए जाएंगे। सीबीगंज क्षेत्र से कारोबारियों को तैयार फर्नीचर बाहर भेजने में भी असुविधा नहीं होगी। यहां पर 85 गज, 100 गज, 112 गज, 300 गज, 400 गज, 150 गज, 200 गज, 250 गज के 50 प्लॉट कारोबारियों को उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गयी है।
हाईवे की ओर बनेंगे शोरूम
आईटीआर फैक्ट्री की जिस भूमि पर फर्नीचर प्लांट लगाने की तैयारी है। वह दिल्ली हाईवे की सड़क से लगी है। इसलिए सड़क की ओर बड़े प्लॉटों में शोरूम बनवाए जाएंगे। कई प्लॉट हैं, जो फर्नीचर के शोरूम बनाने के लिए आवंटित किए जाएंगे।
प्लॉटों के जल्द तय होंगे दाम
मंडलायुक्त के अनुसार, फर्नीचर प्लांट में उपलब्ध प्लॉटों के जल्द दाम तय किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि शोरूम वाले प्लॉट अंदर के प्लॉट से कुछ महंगे दिए जाएंगे। वैसे सीबीगंज क्षेत्र में अभी 20 हजार रुपये गज का दाम चल रहा है। हालांकि, सड़क साइड की भूमि के दाम ज्यादा हैं।
करीब 20 करोड़ से विकसित होगा फर्नीचर प्लांट
सीबीगंज क्षेत्र में भूमि के वर्तमान दामों को देखते हुए माना जा रहा है कि 50 प्लॉट करीब 20 करोड़ से ज्यादा के बिक सकते हैं। प्लॉटों से मिली धनराशि से ही फर्नीचर प्लांट विकसित किया जाएगा।
“आईटीआर फैक्ट्री की भूमि पर फर्नीचर प्लांट बसाने की तैयारी की जा रही है। प्लांट में कितने-कितने गज के प्लॉट बिक्री के लिए उपलब्ध रहेंगे, इसका नक्शा तैयार कर लिया है। प्रोजेक्ट का प्रस्ताव बनाकर जल्द शासन को भेजा जाएगा। मंजूरी मिलते ही कारोबारियों को प्लॉट खरीदने के लिए आमंत्रित किया जाएगा।” -रणवीर प्रसाद, मंडलायुक्त
