बरेली: ऑटो चालक ने फांसी लगाकर किया सुसाइड, मचा कोहराम
बरेली, अमृत विचार। संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक ने चादर का फंदा लगाकर कमरे में फांसी लगा ली। वहां से गुजर रहे लोगों ने जब देखा तो उसकी जानकारी परिवार को दी। जब उसका पता मृतक के परिजनों को चला तो कोहराम मच गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
थाना सुभाष नगर क्षेत्र के रविंद्र नगर निवासी 40 वर्षीय मुकेश कुमार पुत्र स्वर्गीय राम भरोसे लाल ऑटो चला कर परिवार का गुजारा करते थे। सोमवार की दोपहर उनकी बेटी परी कोचिंग चली गई। उनकी पत्नी वंदना छत पर जाकर बैठ गई। इस दौरान मुकेश ने चादर का फंदा बनाकर फांसी लगा ली । वहां से गुजर रहे लोगों ने जब खिड़की से झांककर देखा तो इसकी जानकारी परिवार को दी, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।
पति का शव फंदे पर लटका देख वंदना अपनी सुध खो बैठी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जाच में जुट गई है। मृतक अपने पीछे एक बेटी को छोड़ गया है। 14 साल पहले उसकी शादी हुई थी।
ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बरेली में तीसरा दौरा कल, महादेव पुल का करेंगे उद्घाटन
