मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बरेली आगमन को लेकर तैयारियां जोरों पर, भारी पुलिस बल तैनात

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

कई विकास परियोजनाओं का मुख्यमंत्री करेंगे आज शिलान्यास-उद्घाटन

बरेली, अमृत विचार। शहर में बुधवार यानि आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महादेव पुल और आदिनाथ चौक पर लगे डमरू का उद्घाटन करेंगे। वह आज दोपहर को बरेली में मौजूद रहेंगे। जिसको लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। सुरक्षा की दृष्टि से बरेली कॉलेज व असपास के क्षेत्र में चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

इसके साथ ही नगर निगम की टीम सफाई व्यवस्था में लगी हुई है। सबसे पहले मुख्यमंत्री बरेली कॉलेज में जनसभा को संबोधित करेंगे। उसके बाद महादेव पुल का उद्घाटन करेंगे और आदिनाथ चौक पर लगे डमरू का भी उद्घाटन करेंगे। सुरक्षा की दृष्टि से शहर में भारी पुलिस बल मौजूद है। पुलिस लाइन बरेली कॉलेज समेत अन्य जगह पुलिस कर्मचारी ड्यूटी पर तैनात कर दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें- बरेली को आज मिलेगी CM योगी की सौगात, 328 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण-शिलान्यास

संबंधित समाचार