बसपा ने दो और उम्मीदवारों के नाम का किया ऐलान, सच्चिदानंद को अयोध्या और अशोक पांडेय को उन्नाव से दिया टिकट

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी ने गुरुवार को लोकसभा चुनाव के लिए दो और उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया है। वरिष्ठ पत्रकार अशोक पांडेय को उन्नाव से और सच्चिदानंद पांडेय 'सचिन' को अयोध्या से टिकट दिया है। बता दें बसपा प्रमुख मायावती ने पहले ही घोषणा कर दी है कि वह किसी भी गठबंधन में शामिल नहीं होंगी और अकेले चुनाव लड़ेंगी।

बता दें कि लोकसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा से पहले अंबेडकरनगर से बीजेपी नेता सच्चिदानंद पांडेय ने पार्टी से इस्‍तीफा देकर बसपा में शामिल हो गए है। अब बसपा ने उन्‍हें अयोध्‍या से अपना उम्मीदवार घोषित किया है।

यह भी पढ़ें;-बुलंदशहर: पत्नी की हत्या के दोषी पति को साढ़े पांच साल की सजा और जुर्माना

संबंधित समाचार