पीलीभीत: आचार संहिता की संभावना...शिलान्यास और उद्घाटन की मची होड़ 

पीलीभीत: आचार संहिता की संभावना...शिलान्यास और उद्घाटन की मची होड़ 

पीलीभीत, अमृत विचार: लोकसभा चुनाव को लेकर एक-दो दिन में आचार संहिता लगने की संभावना जताई जा रही है। वहीं कराए गए विकास कार्यों का श्रेय लेने की होड़ सी मच गई है। कलीनगर में राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार समेत अन्य जनप्रतिनिधियों ने नवनिर्मित तहसील भवन का फीता काटकर उद्घाटन किया। वहीं बीसलपुर में विधायक विवेक वर्मा ने कटान रोकने को बनाए जाने वाले दो तटबंध और जराकोठी में बरखेड़ा विधायक स्वामी प्रवक्तानंद ने तीन सड़क निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया।

बता दें कि कलीनगर में छह करोड़ रुपए की लागत से तहसील भवन का निर्माण कराया गया है। गुरुवार को राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार, भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह बरखेड़ा विधायक स्वामी प्रवक्तानंद, पूरनपुर विधायक बाबूराम पासवान एवं डीएम संजय कुमार सिंह ने नवनिर्मित तहसील भवन का फीता काटकर उद्घाटन किया।

अब इसी नवनिर्मित तहसील भवन से शासकीय कार्य संपादित किए जाएंगे। उद्घाटन के बाद जनप्रतिनिधियों ने तहसील भवन का जायजा लिया। इस दौरान जनप्रतिनिधियों और डीएम ने जामुन, आम सहित अन्य पौधों का रोपण किया। इस मौके पर एसडीएम आशुतोष गुप्ता, तहसीलदार वीरेंद्र सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: सीएमओ-एसीएमओ के डिजिटल सिग्नेचर एक्सपायर, मानदेय अटका...कर्मचारी परेशान