बरेली: 393 निवेशकों ने इकाइयां लगाने से हाथ खींचे, 20 हजार करोड़ का निवेश भी घटा

बरेली: 393 निवेशकों ने इकाइयां लगाने से हाथ खींचे, 20 हजार करोड़ का निवेश भी घटा

राकेश शर्मा, बरेली। लखनऊ में 25 दिन पहले हुई ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के बाद बरेली मंडल में नए उद्योग लगने की तस्वीर काफी हद तक स्पष्ट हो गई है। ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में 20 हजार 895 करोड़ से अधिक के एमओयू साइन करने वाले मंडल के 393 निवेशक अब नए उद्योग लगाने के लिए इच्छुक नहीं हैं। इसमें कई डुप्लीकेट प्रस्ताव भी शामिल थे। प्रस्तावों की ये संख्या प्रशासन की सूची से हटा दी गयी है।

बरेली, बदायूं, पीलीभीत, शाहजहांपुर में इतनी बड़ी संख्या में प्रस्ताव देकर उद्योग न लगाने के पीछे कई कारण बताए जा रहे हैं, हालांकि कमिश्नर सौम्या अग्रवाल ने उद्योग न लगाने के इच्छुक उद्यमियों को मनाने के लिए उद्योग विभाग के जरिए कई प्रयास किए थे। 12 मार्च को कमिश्नरी में हुई मंडलीय उद्योग बंधु की बैठक में भी निवेशकों की समस्याओं पर चर्चा हुई। इस दौरान एजेंडा रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि मंडलभर में 335 इकाइयां पाइपलाइन में हैं।

उद्यमी उद्योग लगाने के लिए स्पष्ट रुख करें तो मंडल में 17 हजार 81 करोड़ रुपये का और निवेश होगा। बरेली में 11 हजार 277 करोड़ का निवेश करने के इच्छुक 195 निवेशक, बदायूं में 1102 करोड़ का निवेश का प्रस्ताव देने वाले 25 निवेशक, पीलीभीत में 1169 करोड़ का निवेश प्रस्तावित करने वाले 58 निवेशक और शाहजहांपुर में 3531 करोड़ का निवेश करने के लिए एमओयू साइन करने वाले 57 निवेशकों के उद्योग लगाने का मामला प्रकिया में बताया जा रहा है।

एजेंडा रिपोर्ट की मानें तो मंडल का एक भी जिला अभी तक ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में कुल हस्ताक्षरित एमओयू के सापेक्ष 50 प्रतिशत की प्रगति भी प्राप्त नहीं कर सका है। सभी जिलों की प्रगति 45 प्रतिशत से ज्यादा नहीं बढ़ी है।

पिछले साल ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में 1266 एमओयू साइन हुए थे
10 से 12 फरवरी 2023 में लखनऊ में हुए ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में बरेली से 635 निवेशकों ने 45 हजार 377 करोड़ से अधिक के एमओयू साइन किए थे। इनमें बदायूं से 134 निवेशकों ने 3862 करोड़ से अधिक, पीलीभीत के 257 निवेशकों ने 8830 करोड़ से अधिक और शाहजहांपुर के 240 निवेशकों ने 20 हजार 955 करोड़ के निवेश के लिए एमओयू साइन किए थे। मंडल से 1266 एमओयू साइन हुए थे, जिन पर निवेशकों ने 79 हजार 26 करोड़ का निवेश करने का प्रस्ताव दिया था।

68465411032

538 इकाइयां धरातल पर उतारने की हुई शुरूआत
12 मार्च को कमिश्नरी कार्यालय में मंडलीय उद्योग बंधु की बैठक के एजेंडे के अनुसार 19 फरवरी काे लखनऊ में हुई ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के बाद मंडल में नए उद्योग लगने की तस्वीर भी साफ हुई। रिपोर्ट के अनुसार बरेली जिले में 275 नई इकाइयां लग रही हैं।

इकाइयां लगाने वाले निवेशकों ने जीबीसी में अपनी प्रस्तुति भी दी है। इन इकाइयों के स्थापित हाेने पर 31 हजार 351 कराेड़ से अधिक निवेश हो रहा है। बदायूं जिले में 59 नए उद्योगों पर 1580 करोड़, पीलीभीत में 106 नए उद्योगों पर 1214 करोड़ और शाहजहांपुर में 98 नए उद्योगों पर 6911 करोड़ का निवेश किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- ...तो यहां छुपे हैं तौकीर रजा, पुलिस को मिली अब ये जानकारी