लोकसभा चुनाव के लिए सपा ने जारी की लिस्ट, बिजनौर से यशवीर सिंह लड़ेंगे चुनाव-भदोही सीट पर उतरेगा TMC का उम्मीदवार
लखनऊ, अमृत विचार। लोकसभा चुनाव की अधिसूचना कल जारी की जा सकती है। इससे पहले समाजवादी पार्टी ने अपने 7 प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। सपा ने भदोही से यशवीर सिंह को उम्मीदवार बनाया है। समाजवादी पार्टी की इस लिस्ट में भदोही सीट तृणमूल कांग्रेस को दी गई है।
समाजवादी पार्टी की तरफ से जारी सूची के मुताबिक नगीना सीट से मनोज कुमार सिंह, मेरठ से भानु प्रताप सिंह, अलीगढ़ से बिजेंद्र सिंह, हाथरस से जसवीर बाल्मीकि और लालगंज से दरोगा सरोज लोकसभा चुनाव प्रत्याशी होंगे।
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) March 15, 2024
ये भी पढ़ें -लोकसभा चुनाव: BRS के साथ गठजोड़ के तहत BSP तेलंगाना में उतारेगी दो सीट पर प्रत्याशी
