बरेली: पांच ग्राम पंचायतों को मिले 1.10 करोड़, सद्भावना हॉल-मिनी स्टेडियम और हाट बाजार जैसे 16 काम पर होगा खर्च

बरेली: पांच ग्राम पंचायतों को मिले 1.10 करोड़, सद्भावना हॉल-मिनी स्टेडियम और हाट बाजार जैसे 16 काम पर होगा खर्च

बरेली, अमृत विचार: मुख्यमंत्री प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के मानकों पर खरी उतरी जिले की पांच ग्राम पंचायतों को पुरस्कार स्वरूप कुल मिलाकर 1.10 करोड़ की धनराशि दी गई है। इस धनराशि से इन ग्राम पंचायतों को सामूहिक कार्यक्रम के लिए भवन, स्टेडियम, ओपन जिम, योग शाला, राेजगार प्रशिक्षण केंद्र, कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र और स्वराज स्थल जैसी सुविधाएं विकसित करने का लक्ष्य दिया गया है।

योजना के तहत पहला स्थान ब्लाॅक बिथरी चैनपुर की ग्राम पंचायत भरतौल को मिला है, जिसे 35 लाख रुपये दिए गए हैं। भुता की सुनौरा मुरारपुर और भदपुरा की अलैया दोनों दूसरे नंबर पर रहीं, इसलिए इन दोनों ग्राम पंचायतों को 25-25 लाख रुपये जारी किए गए हैं। चौथे स्थान पर फतेहगंज पश्चिमी की औंध और पांचवें स्थान पर मझगवां ब्लॉक की अंतपुर ग्राम पंचायत हैं। औंध को 15 और अंतपुर को 10 लाख रुपये दिए गए हैं।पंचायती राज विभाग के निदेशक अटल कुमार राय की ओर से इस बारे में पत्र जारी किया गया है।

पत्र के अनुसार इस धनराशि को ये ग्राम पंचायतें 15 सौ वर्ग मीटर का सद्भावना हॉल, रूरल मार्ट यानी ग्रामीण बाजार, विज्ञान भवन, काॅमन फैसिलिटी सेंटर, ओपन जिम और योगशाला से युक्त ग्राम वाटिका, मिनी खेल स्टेडियम, राेजगार प्रशिक्षण केंद्र, हाट बाजार, अंत्येष्टि स्थल, आरोग्य केंद्र सार्वजनिक पुस्तकालय, कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र, भंडारण गृह, स्मार्ट क्लासेज और फर्नीचर, सोलर पावर सेंटर और स्वराज स्थल पर खर्च कर सकेंगी।

मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार योजना में चुनी गई ग्राम पंचायतों को धनराशि की गई है। ग्राम पंचायत का चयन ब्लॉक, जिला, मंडल और शासन स्तर पर योजना में शामिल सौ बिंदुओं पर चयन होता है--- धर्मेंद्र कुमार, डीपीआरओ।

यह भी पढ़ें- बरेली: यात्रियों को मिली राहत, अब बबराला स्टेशन पर भी होगा महाकाल एक्सप्रेस का ठहराव