Fateh Movie Teaser : सोनू सूद की फिल्‍म 'फतेह' का टीजर रिलीज, बदमाशों को शूट करते दिखे अभिनेता

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद की आने वाली फिल्‍म 'फतेह' का टीजर रिलीज हो गया है। फिल्म फतेह में सोनू सूद के साथ जैकलीन फर्नांडीज मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म फतेह सोनू सूद के निर्देशन में बनी पहली फिल्म है। फिल्म फतेह का टीजर रिलीज हो गया है। फिल्म फतेह का टीजर बेहद खौफनाक है।

https://www.instagram.com/p/C4kEX8BIfIj/?hl=en

टीजर की शुरुआत इस वॉयस ओवर से होती है कि, फतेह तुमनें 40... इतने में फतेह के रोल में दिख रहे सोनू सूद ने बोलते हैं...40 नहीं 50 ...' इसके बाद सोनू सूद एक-एक कर बदमाशों को शूट करते दिख रहे हैं। शक्ति सागर प्रोडक्शंस और जी स्टूडियोज द्वारा निर्मित फिल्म फतेह साइबर अपराध की जटिलताओं और चुनौतियों के इर्द-गिर्द घूमती है। 

ये भी पढ़ें : कियारा आडवाणी को पसंद आई पति सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म योद्धा, बोलीं- हम सबको गर्व महसूस कराया

 

संबंधित समाचार