Crew Trailer : किस्मत सुधारने के लिए करीना-कृति और की तब्बू ने की चोरी, मजेदार है फिल्म 'क्रू' का नया ट्रेलर

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर, कृति सेनन और तब्बू की आने वाली फिल्म 'क्रू' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म क्रू के ट्रेलर में तब्बू, करीना कपूर और कृति सैनन के साथ दिलजीत दोसांझ की झलक देखने को मिली है।

https://www.instagram.com/p/C4klLPtP7Eg/

ट्रेलर के शुरुआत में एक ऑफिसर कहती हैं 'सोना कहां है?' बस इस डायलॉग के बाद से करीना कपूर, तब्बू और कृति सेनन की एक उथल-पुथल वाली जर्नी की शुरुआत हो जाती है इसमें कोहिनूर नाम की एक एयरलाइन कंपनी है, जिसके इर्द-गिर्द फिल्म क्रू की कहानी घूमती है।

https://www.instagram.com/p/C4aSYs4Pai0/

फिल्म क्रू को बालाजी मोशन पिक्चर्स के बैनर तले बनाया गया है जिसके निर्देशक राजेश कृष्णन हैं। यह फिल्म 29 मार्च 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 

ये भी पढ़ें : Fateh Movie Teaser : सोनू सूद की फिल्‍म 'फतेह' का टीजर रिलीज, बदमाशों को शूट करते दिखे अभिनेता

संबंधित समाचार