हल्द्वानी: राडार पर संदिग्ध, पुलिस के निशाने पर सोशल मीडिया एकाउंट

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। आचार संहिता लागू होते ही पुलिस का सख्ती भी शुरू हो गई। पुलिस ने पेशेवर अपराधियों की वर्तमान मौजूदगी तलाशनी शुरू कर दी। पता लगाया जा रहा है कि कितने शातिर जेल के अंदर है और कितने जमानत पर बाहर हैं। इसके अलावा पुलिस की सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल ने भी निगरानी शुरू कर दी है। 

एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया कि चुनाव के मद्देनजर ऐसे लोगों की सूची तैयार की जा रही है, जो किसी न किसी रूप में चुनाव प्रभावित कर सकते हैं। पुलिस ने गैंगस्टर, हिस्ट्रीशीटर, गुंडा एक्ट सहित करीब पांच सौ लोगों को चिह्नत किया है। जेल से जमानत या पैरोल पर छूटने वाले बंदियों की जानकारी भी जुटाई जा रही है।

इसके अलावा पुलिस का सोशल मीडिया सेल भी सक्रिय हो गया है। ऐसे लोग खास तौर पर निशाने पर जिनकी सोशल मीडिया से हाल ही में आपत्तिजनक पोस्ट हटाई थीं। पुलिस राजनैतिक लोगों और उनके समर्थकों के सोशल मीडिया एकाउंट को ट्रेस कर रही है। आईडी ट्रेस कर रही है। पुलिस के मुताबिक अगर किसी भी तरह की आपत्तिजनक, सामाजिक या सांप्रदायिक विवादित टिप्पणी या बयानबाजी जारी की जाती है तो तुरंत आईडी संचालक को नोटिस भेजा जाएगा।

संबंधित समाचार