रायबरेली: पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट से एक श्रमिक की मौत, दूसरा घायल, कोहराम 

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

रायबरेली। जिले के महराजगंज थाना क्षेत्र में रविवार दोहपर एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हो गया। घटना में एक श्रमिक की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी होते ही प्रशासन के हाथ पैर फूल गए। आनन फानन बड़ी संख्या में पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।

थाना क्षेत्र के पहरेमऊ में लाल मोहम्मद की लाइसेंसी पटाखा फैक्ट्री है। रविवार को इस फैक्ट्री में उस समय विस्फोट हो गया जब दो श्रमिक बाइक से कुछ सामान उतार रहे थे। इसी दौरान विस्फोट हो गया। घटना में वीरेंद्र कुमार निवासी पहरे मऊ की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे श्रमिक शिवम पुत्र देवेंद्र को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया।

विस्फोट इतना भयावह था कि मृतक का शव लगभग दस फिट ऊपर पेड़ से टकरा कर दूर खेत में जा कर गिरा। वहीं शव से एक हाथ भी नहीं मिला। जबकि मौके पर मिली बाइक का अगला हिस्सा भी पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त मिला। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है बाइक से ही पटाखा लाया गया होगा।

वहीं घटना की जानकारी होते ही सीओ यदुवेन्द्र पाल, कोतवाल श्याम कुमार पाल मौके पर पहुंच जांच शुरू कर दी है। सीओ ने बताया कि विस्फोट कैसे हुआ इसकी जांच कराई जा रही है।

यह भी पढे़ं: देखिये suez कंपनी का सफाई कराने का हाईटेक तरीका!, VIP इलाके में नाबालिग को सीवर में उतार कर कराई सफाई, VIDEO

संबंधित समाचार