बहाराइच: बैंक की क्यू आर रसीद दिखा कर ही ले जा सकेंगे बड़ी धनराशि, सोशल मीडिया पर भी पुलिस की कड़ी नजर

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बहराइच, अमृत विचार। लोकसभा चुनाव के लिए लागू आचार संहिता को लेकर रविवार दोपहर में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने प्रेस वार्ता की। जिलाधिकारी ने कहा कि पुलिस ने इंटरनेट मीडिया की मॉनिटरिंग शुरू कर दी है उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान बड़ी धनराशि ले जाने वाले व्यक्ति के पास बैंक से क्यू आर कोड वाली रसीद होना आवश्यक है।

लोकसभा चुनाव की तैयारी और आचार संहिता को लागू करवाने के लिए रविवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मोनिका रानी और पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने प्रेस वार्ता की। डीएम ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव आयोग के सभी नियमों का जिले में पालन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जहां भी किसी पार्टी का प्रचार सामग्री लगा है, उसे पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मिलकर उतरवा रहे हैं। 

3

डीएम ने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लागू है। ऐसे में चुनाव के समय बड़ी धनराशि ले जाने वाले व्यक्ति को बैंक से मिलने वाली क्यूआर कोड की रसीद दिखानी आवश्यक होगी। उन्होंने कहा कि इस रसीद से उड़न दस्ते की टीम क्यू आर कोड से धनराशि की डिटेल की जांच करेगी। धनराशि की सही मिलान न होने पर उसे जब्त कर लिया जाएगा। 

पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने कहा कि जिले की पुलिस सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट और प्रचार पर नजर रख रही है। पुलिस इंटरनेट मीडिया की मॉनिटरिंग शुरू कर दी है। अगर किसी के द्वारा गलत उपयोग मीडिया का किया गया तो उसके विरुद्ध कार्यवाई होगी। उन्होंने कहा कि पूरे जिले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं। 

पुलिस के साथ एसएसबी और अर्ध सैनिक बल के जवान सुरक्षा में लगे हुए हैं। शस्त्र लाइसेंस धारियों को समय से लाइसेंस जमा करने के निर्देश दिए। इस दौरान एडीएम गौरव रंजन श्रीवास्तव, एएसपी सिटी रामानंद कुशवाहा, ग्रामीण डॉक्टर पवित्र मोहन त्रिपाठी, एसडीएम सदर प्रिंस वर्मा, नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर, सीओ सिटी राजीव सिसोदिया समेत अन्य मौजूद रहे।

सभी विधान सभा में जारी हुए नंबर

जिलाधिकारी मोनिका रानी ने बताया कि जिले में सात विधान सभा हैं। ऐसे में चुनाव संबंधी किसी भी समस्या या जानकारी के लिए लोग जारी किए नंबर पर बात रख सकते हैं। जिसके चलते बेहतर से बेहतर कार्य किया जा सके।

यह भी पढ़ें:-बहराइच: पिकअप में लाद ले गए बकरे और बकरियां, पीड़ित ने थाने में दी तहरीर

 

संबंधित समाचार