मुजफ्फरनगर की घटना को लेकर बहराइच के शिक्षकों में नाराजगी, मूल्यांकन कार्य का किया बहिष्कार

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

बहराइच, अमृत विचार। मुजफ्फरनगर में पुलिस द्वारा चलाई गई गोली में बनारस के शिक्षक की मौत हो गई है। इसको लेकर जिले के शिक्षकों में नाराजगी है। सभी सोमवार को मूल्यांकन कार्य बहिष्कार कर प्रदर्शन शुरू कर दिया है। ज्ञापन देने के बाद सभी मूल्यांकन कार्य छोड़कर चले गए।

जिले में यूपी बोर्ड परीक्षा की कापियों का मूल्यांकन कार्य चल रहा है। इसके लिए राजकीय इंटर कॉलेज और राजकीय बालिका इंटर कॉलेज को मूल्यांकन केंद्र बनाया गया है। सोमवार को काफी संख्या में शिक्षक सुबह नौ बजे से कॉपी जांच करने के लिए पहुंचे। तभी शिक्षकों को जानकारी हुई कि बनारस के शिक्षक की मुजफ्फरनगर में एक शिक्षक को विवाद में सिपाही ने गोली मार दी। जिसके चलते शिक्षक की मौत हो गई। इस घटना के विरोध में जिले के शिक्षकों ने कार्य बहिष्कार कर दिया। सभी ने मूल्यांकन कार्य रोक कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। सभी पुलिस और प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी कर रहे हैं।

8 - 2024-03-18T131026.760

जिला विद्यालय निरीक्षक नरेंद्र तिवारी सभी को समझा रहे हैं, लेकिन शिक्षक नहीं मान रहे हैं। सभी दोषी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई और पीड़ितों को एक करोड़ रूपये आर्थिक सहय्यता के साथ अन्य मांग कर रहे हैं। इस दौरान
राजेन्द्र प्रसाद, मनोज पाण्डेय, मुक्तेश्वर पोद्दार, राकेश सिंह, भीम सिंह, सहित सैंकड़ों अध्यापक मौजूद हैं।

ये भी पढ़ें -सुलतानपुर: ट्रैक्टर व बाइक की भिड़ंत में युवक की मौत, दो की हालत गंभीर

संबंधित समाचार