रामपुर : कुत्तों के डर से घरों से निकलने में घबरा रहे सांई विहार के लोग, जिम्मेदार बेखबर

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

दिन भर घरों के आसपास बैठे रहते हैं कुत्तों के झुंड, गली-मोहल्लों में गंदगी फैलाते रहते हैं कुत्ते

मोहल्ले में बैठे कुत्ते।

रामपुर, अमृत विचार। साईं विहार में कुत्तों से लोगों में दहशत है। अधिकारियों को कई बार ज्ञापन देकर इस समस्या से निजात दिलाने की मांग की जा चुकी है। इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने से लोग परेशान हैं। अधिकारी आज और कल करके टाल देते हैं। कुत्ते कई बच्चों पर हमला करके घायल कर चुके हैं।

ज्वालानगर के मोहल्ला साईं विहार में करीब 15,000 लोग निवास करते हैं। कुछ समय से यहां कुत्तों के झुंड इधर-उधर घूमते रहते हैं। यह आने-जाने वालों पर हमला भी कर देते हैं। इससे हादसे होने का खतरा बना रहता है। कुत्तों के झुंड दिन भर घरों के दरवाजों पर बैठे रहते हैं। मोहल्लेवासी अधिकारियों को ज्ञापन के माध्यम से कई बार अवगत करा चुके हैं  लेकिन उसके बाद भी इन्हें पकड़वाने के लिए अभियान नहीं चलाया गया। कुत्तों का क्षेत्र में जबरदस्त आतंक है। दहशत में आए लोग अपने बच्चों को घर के बाहर अकेला भेजने में डरने लगे हैं। लोगों का कहना है कि यह कुत्ते सड़क पर खड़ी कारों के कवर तक फाड़ चुके हैं। रोजाना कोई न कोई नुकसान कर रहे हैं। जहां-तहां गंदगी फैलाते रहते हैं।

बच्चों को दरवाजे पर खड़ा नहीं होने देते अभिभावक
दिन भर कुत्ते दरवाजों के आसपास चक्कर काटते रहते हैं। कई लोगों को काटकर घायल भी कर चुके हैं। कुत्तों के डर के कारण लोग बच्चों को घर के दरवाजे पर खड़ा नहीं होने  देते। डर सताता रहता है कि कहीं कुत्ते बच्चों पर हमला न कर दें। स्कूल आने-जाने के समय भी माता-पिता अपने बच्चों को बस तक छोड़कर आते हैं।

क्या बोले लोग?
मोहल्ले में काफी समय से कुत्तों के झुंड दिन भर घूमते रहते हैं। वह कारों और बाइकों के पीछे दौड़ लगा देते है। हादसे होने का खतरा बना रहता है। कोई सुनवाई नहीं हो रही है। -नंद किशोर लोधी

क्षेत्र में काफी समय से कुत्तों का आतंक है। यह दिन भर दरवाजों के आसपास घूमते रहते हैं। भागने पर काटने के लिए दौड़ पड़ते हैं। दरवाजे पर खड़े होते हुए भी डर लगता है। -गौरव कुमार

कुत्तों के झुंड ने दरवाजे पर खड़ी कार का कवर फाड़ दिया है। इतना ही नहीं कार के ऊपर बैठकर छत को भी पिचका दिया है। कई बार नुकसान कर चुके हैं। -रमेश कुमार

मोहल्ले में कुत्तों की दहशत है। दिन भर घर के आसपास कुत्ते घूमते रहते हैं। दरवाजे पर बैठे होने के कारण इनसे बचकर निकला जाता है। ताकि काटकर घायल न कर दें। -डा. कुलदीप चौहान

लोगों की इस समस्या का जल्द ही हल निकाला जाएग। इसके तहत संबंधी ठेकेदार को भेजकर इन कुत्तों को पकड़वाया जाएगा। शहर में लगतार अभियान चलाया जा रहा है। - दुगेश्ववर त्रिपाठी, नगर पालिका ईओ

ये भी पढ़ें : रामपुर : पिटबुल कुत्ते ने आठ साल के बालक को काटा, अस्पताल में भर्ती...कुत्ते के मालिक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

 

संबंधित समाचार