कानपुर सेंट्रल पर आने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी: स्टेशन पर हो रहा यह काम...लोगों को इन समस्याओं से मिलेगी मुक्ति

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। सेंट्रल स्टेशन पर नेटवर्क और डाटा स्पीड की समस्या दूर करने के लिए सुरंग रास्ते से लेकर कार्यालयों तक नई डाटा केबिल डाली जा रही है। अब यात्री सुरंग रास्ते में बगैर नेटवर्क ब्रेक हुए आसानी से बात कर सकेंगे। 

कर्मचारियों ने बताया कि इससे नेटवर्क ब्रेक की समस्या पूरी तरह से खत्म हो जाएगी। पहले सुरंग, कार्यालयों में बात करते हुए नेटवर्क गायब हो जाता था, फोन कट जाता था। कई बार बात नहीं हो पाती थी। इसके साथ ही डाटा स्पीड में भी समस्या आती थी। अब यह समस्याएं खत्म हो जाएंगी। 

इन दिनों पर सेंट्रल पर अमृत भारत योजना के तहत काफी काम चल रहा है। निर्माण कार्य के कारण कुछ लाइनें खराब हुई हैं। डिस्प्ले बोर्ड, रेलटेल, इलेक्ट्रिक की भी नई लाइनें डाली जा रही हैं। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी  (सीपीआरओ) हिमांशु उपाध्याय ने बताया कि वाईफाई की सुविधा भी अब होगी। यह तभी संभव है जब हाईस्पीड नेटवर्क का उच्चीकरण होगा। उसी दिशा में काम हो रहा है और केबिलें डाली जा रही हैं।

यह भी पढ़ें -IIT Kanpur: टेककृति में बॉलीवुड स्टार फरहान अख्तर ने लूटी महफिल; फ्यूचर और विंटेज कार देखकर युवा हुए उत्साहित

 

संबंधित समाचार