शाहजहांपुर: जेल गेट से भागे अभियुक्त को पकड़ा, हाथापाई में दरोगा घायल

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

DEMO IMAGE

शाहजहांपुर, अमृत विचार: हत्या के प्रयास के अभियुक्त को रिमांड पर लेने के बाद पुलिस जेल में दाखिल करने के लिए गयी। इस दौरान अभियुक्त जेल गेट से हाथ छुड़ाकर भागा तो दरोगा व सिपाही ने उसे पकड़ने का प्रयास किया। अभियुक्त ने दरोगा से हाथापाई की और पत्थर मार दिया, जिससे दरोगा के पैर में चोट लग गयी। पुलिस ने अभियुक्त को जेल में दाखिल किया। पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ हत्या के प्रयास आदि की धारा का मुकदमा दर्ज कर लिया है।  

चौक कोतवाली में तैनात उप निरीक्षक मानचंद्र ने हत्या के प्रयास आदि के मुकदमे में कोर्ट के आदेश पर अभियुक्त आयुष उर्फ हनी मिश्रा निवासी रेती थाना रामचंद्र मिशन को जिला जेल से पुलिस रिमांड पर लिया था। उप निरीक्षक मानचंद्र, मुख्य आरक्षी इन्तियाज हसन व होमगार्ड राम बहादुर पुलिस अभिरक्षा में रिमांड पर लिए अभियुक्त आयुष को रविवार की शाम साढ़े सात बजे जिला जेल में दाखिल करने के लिए आए।

अभियुक्त जेल के मेन गेट के अंदर करने के दौरान हाथ छुड़ाकर चकमा देते हुए जेल से बाहर की ओर भागा। पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए पीछे भागे। पुलिस ने फायर बिग्रेड कालोनी में अभियुक्त को पकड़ने का प्रयास किया तो अभियुक्त ने उप निरीक्षक पर मारपीट करते हुए जान से मारने की नीयत से ईट से हमला किया।

उप निरीक्षक के पैर चोट आई है। उपनिरीक्षक मानचंद्र ने टीम के साथ अभियुक्त को पकड़ लिया और जिला जेल में दाखिल किया। चौक कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजीव तोमर ने बताया कि अभियुक्त आयुष उर्फ हनी के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत पांच धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।

यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: नव साक्षरों ने दिखाया जज्बा, परीक्षा देने को पहुंचे 2846 नव साक्षर

संबंधित समाचार