शाहजहांपुर: कलान में सैंपल भरने गई टीम का व्यापारियों से विवाद, होली को लेकर चलाया गया अभियान

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बाद में नायब तहसीलदार की मौजूदगी में भरे गए चार सैंपल

शाहजहांपुर, अमृत विचार। कलान क्षेत्र में खाद्य पदार्थों के नमूने लेने पहुंची खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम का व्यापारियों से विवाद हो गया। व्यापारियों ने टीम को नमूने नहीं भरने दिए। बाद में नायब तहसीलदार मौके पर पहुंचे, तब जाकर व्यापारियों ने नमूने भरने दिए।

बुधवार को खाद्य आयुक्त द्वितीय चंद्रशेखर मिश्र के नेतृत्व में टीम कलान पहुंची और नमूना भरने का प्रयास किया। टीम का नमूना भरने को लेकर कुछ व्यापारियों से विवाद हो गया। व्यापारियों ने टीम को नमूना लेने से रोक दिया। जिसके बाद खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने एसडीएम कलान को फोन कर फोर्स की मांग की। एसडीएम ने नायब तहसीलदार और पुलिस को मौके पर भेजा। जिसके बाद टीम ने एक बेसन, एक तेल, एक दाल और एक बेसन का नमूना भरा। जिसको जांच के लिए लखनऊ लैब भेज दिया गया है।

ये भी पढे़ं- शाहजहांपुर: जिले का एक भी किसा किसान मुआवजा और फसल बीमा पाने को पात्र नहीं, मानक पर नहीं उतरे खरे

संबंधित समाचार