मेरठ: भाभी के ऊपर देवर ने हमला करने के लिए छोड़ा पिटबुल, पीड़िता ने नगर निगम से की ये अपील

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

DEMO IMAGE

मेरठ। मेरठ में घरेलू विवाद के चलते एक देवर ने अपनी भाभी पर पिटबुल डॉग छोड़ दिया, जिससे उस पर हमला कर दिया। ब्रह्मपुरी निवासी आरती रस्तोगी का आरोपी है कि उसका देवर शिवम रस्तोगी छोटी छोटी बातों पर रंजिश मानता है। कई बार उसे जान से मारने की धमकी भी दी है।

बताया कि 29 फरवरी को उसके देवर ने हमला करने के लिए उसके ऊपर पिटबुल छोड़ दिया। उसकी गोद में डेढ़ साल की बच्ची थी, डॉग ने उसे पकड़ लिया। किसी तरह से एक डंडे की मदद से डॉग को भगाया। इसके बाद से पीड़िता डर की वजह से अपने मायके रहने लगी। उसने शिवम के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई।

वहीं अब पीड़िता ने नगर निगम को पत्र लिखा है, जिसमें उसने अपील की है कि पिटबुल डॉग को कब्जे में लिया जाए, उससे जान को खतरा है। 

यह भी पढ़ें- मेरठ: 11वीं की दो छात्राएं लापता, स्कूल जाने के बाद नहीं लौटीं घर...CCTV खंगाल रही पुलिस

संबंधित समाचार