कानपुर में पति ने पत्नी को पहले पीटा...फिर इस बात के लिए घर से बाहर का दिखाया रास्ता...जानें- पूरा मामला
कानपुर में सांवला होने पर पति ने पत्नी को पीटकर घर से निकाला
On
कानपुर, अमृत विचार। नरवल थानाक्षेत्र के नरौरा गांव में रंग सांवला होने पर पति ने दो साल के बच्चे के साथ पत्नी को पीटकर घर से निकाल दिया। मायके पहुंची महिला ने पति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। बौसर गांव निवासी सुनील द्विवेदी ने अपनी बेटी ललिता की शादी सात साल पहले नरवल के नरौरा गांव निवासी शैलेंद्र शुक्ला से की थी। जिससे एक दो साल का एक बेटा भी है।
महिला का आरोप है कि रंग सांवला होने के चलते उसके पति आए दिन उसके साथ मारपीट और प्रताड़ित करते थे। बताया कि 19 फरवरी को शैलेंद्र ने दोबारा मारपीट की। विरोध किया तो उसके जेवर और मोबाइल छिनने के बाद मारपीट कर बच्चे के साथ घर से निकाल दिया। नरवल पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें- Kanpur Theft: चोराें ने घर में सुरंग खोदकर लाखों की चोरी...जांच में जुटी पुलिस