फूड सेफ्टी विभाग ने बुलंदशहर में बरामद की चार कुंतल नकली पनीर

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बुलन्दशहर। उत्तर प्रदेश के बुलन्दशहर जिले में फूड सेफ्टी विभाग की टीम ने दो डेरियों पर छापा मार कर चार कुंतल मिलावटी पनीर बरामद किया है।

जिलाधिकारी सीपी सिंह ने बताया कि गुरुवार सुबह सहायक खाद्य सुरक्षा आयुक्त विनीत कुमार के नेतृत्व में विभाग की टीम ने अरनिया क्षेत्र के ग्राम डाबर के जंगल में संचालित एलके डेयरी एवं आरके डेयरी पर छापा मार कर वहां बनाए जा रहे चार कुंतल नकली पनीर के अलावा नकली पनीर बनाने में प्रयोग होने वाली सामग्री में हाइड्रोजन पराक्साइड मेलामाइन बरामद की।

टीम ने भारी मात्रा में अन्य केमिकल भी जब्त करते हुए 11 नमूने भी सील कर प्रयोगशाला भेजे हैं। उन्होंने बताया कि डेयरी के मालिक फिरोज एवं आर डेरी के मालिक इमामुद्दीन के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर इन्हे जेल भेजा जा रहा है।

ये भी पढ़ें -सपा ने तोड़ा अपना दल(क) से गठबंधन, इस सीट को लेकर अलग हुए रास्ते

संबंधित समाचार