बदायूं डबल मर्डर केस में बड़ा खुलासा, आरोपी जावेद ने बताई हत्या की ये वजह
बदायूं, अमृत विचार। जावेद की गिरफ्तारी के बाद पुलिस के पूछताछ करने पर बड़ा खुलासा हुआ है। एसएसपी आलोक प्रियदर्शी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि साजिद बचपन से ही बीमार रहता था, जिस वजह से वह बीमार होने पर उग्र हो जाया करता था। जावेद ने पूछताछ में बताया कि साजिद की पत्ती के बच्चे नहीं हो रहे थे, जिससे साजिद काफी परेशान रहता था और बच्चों से नफरत करता था।
साथ ही जावेद ने पुलिस को बताया कि जिस दिन बच्चों की हत्या की गई, उस दिन जावेद और साजिद एक ही बाइक से संगीता के घर पहुंचे थे। जावेद घर के बाहर खड़ा हो गया और साजिद घर में घुस गया। थोड़ी देर बाद देखा कि साजिद ने हत्या कर दी है, तब जावेद बाइक लेकर वहां से भाग गया। पूछताछ में यह भी बताया कि घटना से कुछ दिन पहले ही साजिद ने बाजार से चाकू खरीदा था। पुलिस के मुताबिक जावेद ने अपने आप को बेकसूर बताया।
खबर जल्द अपडेट होगी...
यह भी पढ़ें- Badaun Double Murder: आरोपी जावेद बरेली से गिरफ्तार... बोला- मेरे भाई ने बच्चों को मारा, मैं बेकसूर
