बरेली: व्यापारियों ने कहा- जीएसटी के स्लैब घटाएं, नियमों को और सरल बनाएं

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बरेली, अमृत विचार। लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान हो चुका है। व्यापारी भी अपने मन की बात कह रहे हैं। अमृत विचार से बातचीत में व्यापारियों ने कहा कि जो भी नई सरकार बने, वह जीएसटी के स्लैब को घटाए और नियमों को और सरल बनाए, ताकि कारोबारियों को राहत मिल सके। दरअसल, कारोबारी जीएसटी, एमएसएमई के कठिन नियमों में उलझकर रह गए हैं।

कारोबारी आज भी जीएसटी के पुराने नोटिस समेत कई विसंगतियों से परेशान हैं। नई सरकार जो भी बने, उससे उम्मीद है कि हर माह हर ट्रेड के व्यापारियों, उद्योगपतियों के साथ बैठक करे, ताकि उनकी समस्याओं को समझ कर निर्णय लेने में आसानी हो- राहुल अग्रवाल, व्यापारी।

आज टैक्स देने के बाद भी कारोबारी संकट में है। कपड़ा, आटा समेत अन्य वस्तुओं पर जीएसटी दरें घटना चाहिए। कारोबारी यदि परेशान है तो उसका असर देश की अर्थव्यवस्था पर भी पड़ेगा- सचिन नरुला, दवा व्यापारी।

जीवन बीमा, स्वास्थ्य बीमा पर जीएसटी की दरें घटाने की लंबे समय से मांग हो रही है। केंद्र में फिर बीजेपी की सरकार आती है और अगर जीएसटी दरें घटाती है तो लोग टर्म इंश्योरेन्स, स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी बड़े सम एश्योर्ड की लेना पसंद करेंगे-अनुज अग्रवाल, सीईओ, बीमा घर।

व्यापारी कोरोना काल के बाद से ऑनलाइन कारोबार करने वाली कंपनियों के लिए नियम बनाने की मांग कर रहे हैं। अभी तक सुनवाई नहीं हुई है। जिस किसी पार्टी की सरकार बने, वह ऑनलाइन कारोबार पर नियम बनाए-विकास अग्रवाल, व्यापारी।

ये भी पढ़ें- बरेली: डॉक्टर दपंती से दबंगों ने मांगी पांच करोड़ की रंगदारी, SSP के आदेश पर FIR

संबंधित समाचार