शाहजहांपुर: एमएसपी सहित विभिन्न मांगों को लेकर धरने पर बैठे किसान, पुलिस किसानों को मनाने में जुटी
शाहजहांपुर, अमृत विचार। एमएसपी सहित विभिन्न मांगों को लेकर साझा किसान मजदूर मोर्चा से जुड़े किसान शनिवार को खिरनीबाग रामलीला मैदान में धरने पर बैठ गए। पुलिस किसानों और उच्च अधिकारियों से वार्ता कर किसानों को मनाने में जुटी है।
भाकियू जिलाध्यक्ष की अधिकारियों से वार्ता कराकर उन्हें धरना समाप्त करने के लिए कहा जा रहा है लेकिन धरना पर बैठे किसान मानने को तैयार नहीं है, बोले-अब नहीं सहेगें अत्याचार, हक हमारे दो सरकार।
इस दौरान भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रवादी के जिलाध्यक्ष महेंद्र सिंह यादव ने कहा कि किसान-मजदूर दिन रात सख्त से सख्त मेहनत करके अन्न उत्पादन कर देश को आत्मनिर्भर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते चले आ रहे हैं लेकिन किसानों को न तो उसकी उपज का उचित मूल्य मिल पा रहा है और न ही मजदूरों को मजदूरी मिल पा रही है। यह दोनों वर्ग तंगहाली जीवन जीने को मजबूर हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार को किसानों से किए गए वादे का पूरा करना होगा।
उन्होंने कहा कि एमएसपी खरीद पर सक्षम गारंटी कानून जल्द बनाया जाए और डॉ एम. स्वामी नाथन आयोग की रिपोर्ट को पूर्ण रूप से लागू किया जाए, किसान व मजदूर को पूर्ण कर्ज से मुक्त किया जाए, मनरेगा स्कीम को कृषि के साथ जोड़ा जाए और 200 दिन का रोजगार व 700 रुपये मजदूरी प्रति दिन दी जाए, श्रम बोर्ड में जमा पड़ी करोडों की राशि मजदूर कार्ड धारक की भलाई के लिए खर्च की जाए, मजदूर कार्ड धारक की लड़की की शादी के लिए दो लाख रुपये व मौत हो जाने पर पांच लाख सहायता राशि तत्काल दी जाए, भूमि अधिग्रहण कानून 2013 को लागू किया जाए।
भूमि अधिग्रण कानून 2021 को निरस्त किया जाए, जिन किसानों की भूमि सरकार ने 2021 के नए उक्त कानून से खरीदी है, उन सभी किसानों को 2013 के कानून अनुसार भूमि का मुआवजा दिया जाए, वन भूमि एकड़ 2023 को निरस्त किया जाए और वृक्षों पर भू-मालिक का हक बराकरार रखा जाए। 60 साल की आयु से ऊपर के किसान मजदूर को 10, 000 रुपये मासिक वृद्धा अवस्था पेंशन व पांच लाख रुपये मेडिकल इंश्योरेंस गांरटी दी जाए।
ये भी पढे़ं- शाहजहांपुर: प्रत्याशी घर बैठे App से कर सकेंगे नामांकन, चुनाव को पेपरलेस बनाने के लिए आयोग की पहल
