लखीमपुर खीरी: ट्रॉली न गन्ना.. फर्जी तौल कर मिल को लगा रहे थे लाखों का चूना

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

लखीमपुर खीरी,अमृत विचार। बेलरायां स्थित सरजू सहकारी चीनी मिल में गन्ना तौल के नाम पर भारी घोटाला सामने आया है। तौल कांटे पर न ट्रॉली और न गन्ना। इसके बाद भी टोकेन लिपिक और यार्ड व्यवस्थापाक की मिलीभगत से तौल लिपिक फर्जी गन्ने की तौल कर रहे थे।

इसका खुलासा सीसीटीवी फुटेज से हुआ है। तौल लिपिकों के कारनामों से चीनी मिल के अफसर भी हैरान हैं। कोतवाली तिकुनियां पुलिस ने मुख्य गन्ना अधिकारी वीरेंद्र कुमार यादव की तहरीर पर चार तौल लिपिकों समेत छह लोगों के खिलाफ अमानत में खयानत की रिपोर्ट दर्ज की है।

बेलरायां स्थित सरजू सहकारी चीनी मिल में गेट कांटा के साथ ही गन्ना क्रय केंद्रों पर आए दिन घटतौली की शिकायतें होती हैं। किसान हंगामा भी करते हैं, लेकिन अफसर कहीं तकनीकी फाल्ट आने तो कहीं जांच की बाद कहकर मामले को निपटा देते हैं, लेकिन चीनी मिल के अफसरों की नाक के नीचे बड़े फर्जी तरीके से गन्ने की तौल होती रही।

अफसर तौल कांटों तक जाते भी रहे और औचक चेकिंग भी की जाती रही, लेकिन उन्हें इसकी भनक तक नहीं लगी। इतना ही नहीं केन याड से लेकर तौल कांटों पर तैनात कर्मचारियों में भी अधिकारियों का भय नहीं दिखा। चीनी मिल के अफसरों ने जब सीसीटीवी कैमरे की फुटेजों की जांच की तो सभी हैरान रह गए।

छह मार्च 2024 की शाम 03: 45 बजे कांटे पर गन्ना भरी ट्रैक्टर-ट्राली भी नहीं आई और उसकी तौल भी हो गई। मामले का खुलासा होने से अफसरों में भी हड़कंप मच गया। मिल के मुख्य गन्नाधिकारी ने शुक्रवार को कोतवाली तिकुनियां पुलिस को तहरीर दी।

जिसके आधार पर पुलिस ने अजय प्रताप सिंह (कैजुअल) टोकेन लिपिक निवासी बेहजम थाना नीमगांव, रामखेलावन तौल लिपिक निवासी चकपुरवा थाना निघासन, पंकज कुमार निवासी अईली थाना सिंगाही, गुलशन गुप्ता निवासी रकेहटी थाना निघासन, राजेश कुमार निवासी दरेरी थाना निघासन, अजय कुमार यार्ड व्यवस्थापक निवासी नकहिया, थाना धौरहरा खीरी के खिलाफ अमानत में खयानत की रिपोर्ट दर्ज की है। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद से आरोपी कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है। 

काफी समय से फर्जी तौल का चल रहा था खेल 

लखीमपुर खीरी। सरजू सहकारी चीनी मिल बेलरायां में फर्जी तरीके से तौल का खेल पेराई सत्र शुरू होने के कुछ दिनों बाद से ही शुरू हो गया था। तौल लिपिकों के मुताबिक इस खेल में चीनी मिल के प्रशासनिक भवन और गन्ना विभाग के भी कुछ कर्मचारी शामिल हैं। उनका कहना है कि मिल प्रशासन यदि ठीक ढंग से जांच कराए तो एक नहीं कई ऐसे मामले सामने आएंगे, जिनमें ट्रॉली आई और न गन्ना, लेकिन फर्जी तरीके से तौल की गई है।
किसान से 60-40 की होती हैं सेटिंग 
लखीमपुर खीरी। गन्ना विभाग के सूत्रों ने बताया कि इस खेल में तौल लिपिक संबंधित किसान से कुल भुगतान का 60 प्रतिशत लेते हैं और 40 प्रतिशत किसान को देते हैं। तौल करने के बाद लिपिक रुपये लेकर उसे आपस में बंदरबांट कर लेते हैं।

चीनी मिल के मुख्य गन्ना अधिकारी ने तहरीर दी है, जिसके आधार पर आईपीसी 406 के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है। प्रकरण की जांच बेलरायां चौकी इंचार्ज अभिषेक कुमार यादव तो सौंपी गई है। जांच में मिलने वाले साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।---मनोज कुमार प्रभारी निरीक्षक कोतवाली तिकुनियां

ये भी पढ़ें-

संबंधित समाचार