बदायूं: होली पर आपात स्थिति से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, तैयार की गईं 77 एम्बुलेंस
बदायूं, अमृत विचार: होली पर्व पर आकस्मिक स्थिति से निपटने को स्वास्थ्य विभाग ने 108 और 102 एम्बुलेंस को तैयार किया है। तैयार की गयी 77 एम्बुलेंस के साथ जीवन रक्षक दवाएं और स्वास्थ्य कर्मचारी मौजूद रहेंगे। सूचना मिलने पर इमरजेंसी एम्बुलेंस सेवा कुछ ही मिनट में मदद के लिए पहुंचेगी। होली के दौरान एम्बुलेंस सेवाओं को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं।
प्रदेश सरकार ने 108 एवं 102 एम्बुलेंस सेवाओं के संचालन की जिम्मेदारी ईएमआरआई ग्रीन हेल्थ सर्विसेज को दी है। एम्बुलेंस सेवा प्रदाता संस्था के प्रोग्राम मैनेजर राजन कुमार ने बताया कि होली को लेकर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। 108 एम्बुलेंस रूप से चिन्हित किए गए विशेष स्थानों, दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्रों, व थानों के नजदीक मौजूद रहेगी। जिससे आपात स्थिति में मरीजों को प्राथमिक इलाज उपलब्ध होने के साथ ही एम्बुलेंस से जल्द से जल्द निकटतम अस्पताल पहुंचाया जा सके। हर जरूरतमंद व्यक्ति को कम से कम समय में एंबुलेंस सुविधा उपलब्ध कराकर उसकी जान बचाना प्राथमिकता है।
जीवनरक्षक दवाओं के साथ प्रशिक्षित स्टाफ रहेगा मौजूद
आपात स्थिति से निपटने को एम्बुलेंस पर प्रशिक्षित स्टाफ मौजूद रहेगा, सड़क या अन्य कोई दुर्घटना होने, जलने, हार्ट, सांस, लिवर, किडनी, पेट दर्द, स्किन से सम्बंधित, या अन्य कोई भी समस्या होने पर 108 नंबर पर तत्काल सूचना दी जा सकती है। 108 एम्बुलेंस जल्द से जल्द मौके पर पहुंचकर सेवा देगी। सभी एम्बुलेंस में जीवन रक्षक दवाओं के साथ इमरजेंसी सुविधाएं व प्रशिक्षित स्टाफ उपलब्ध है।
102 एंबुलेंस भी रहेगी अलर्ट
होली के त्योहार के दौरान गर्भवती महिलाओं व 2 साल तक बच्चों को सेवाएं देने के लिए 102 एंबुलेंस सेवा 24 घंटे उपलब्ध रहेगी। जिले में 108 सेवा की 36 एंबुलेंस हैं और 102 सेवा की कुल 41 एंबुलेंस हैं जो 24 घंटे संचालित हैं। जिले में कुल 77 एम्बुलेंस हैं जिन पर प्रशिक्षित स्टाफ जीवन रक्षक दवाओं के साथ रहेगा।
यह भी पढ़ें- बदायूं: टिकट पाने की चाह में संघ दरबार में भाजपा के दावेदार, कर रहे पैरवी
