लखीमपुर-खीरी: ड्राइवर को झपकी आने से बस होटल में घुसी...बड़ा हादसा टला, देखें वीडियो

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

अमृत विचार: थाना व कस्बा सिंगाही में शनिवार को बड़ा हादसा होने से टल गया। तेज रफ्तार जा रही एक निजी बस चालक को झपकी आने से बस अनियंत्रित हो गई और एक चाय के होटल में जाकर घुस गई। बस की चपेट में आकर वहां रखा सामान क्षतिग्रस्त हो गया। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है।

हादसा सुबह 3:40 बजे हुआ। एक तेज रफ्तार आ रही बस मेन चौराहा पर अचानक अनियंत्रित हो गई और होर्डिंग्स को तोड़ते हुए चाय के होटल में जा घुसी। बस में करीब 18 यात्री सवार थे। तेज धमाके की आवाज होने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए और बस में बैठे यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। हादसे की वजह चालक को झपकी आना बताया जा रहा है। प्रभारी निरीक्षक अमित सिंह भदौरिया ने बताया कि जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें- लखीमपुर-खीरी: खेतों में काम कर रहे मजदूरों पर तेंदुए ने किया हमला, तीन घायल

संबंधित समाचार